High Heels Side Effects: हाई हील्स सैंडल्स आज के समय में महिलाओं की पहली पसंद और उनका फेवरेट फुटवियर है। आजकल के समय में हाई हील्स पहनने का पहला कारण छोटी हाईट तो दूसरा फैशन स्टाइल है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके लुक को जरा सा स्टाइलिस बनाने वाली इन सैंडल्स को पहनने से पीठ से लेकर घुटने तक दर्द होना शुरू हो जाता है, जो कई मामलों में लाइलाज तक बन जाता है। यदि नहीं तो जान लें हाई हील्स पहनकर चलना, आसान नहीं होता है। हील्स पहनने के बाद आपका पंजा मुड़ जाता है। हाई हील्स से बैलेंस बनाने के चक्कर में आपके स्पाइन पर असर पड़ता है और पीठ दर्द एक हमेशा रहने वाला दर्द बन जाता है। ऐसे में आपको शरीर का ध्यान रखते हुए सही फुटवियर कैरी करना चाहिए।
हाई हील सैंडल्स पहने के नुकसान (High Heels Side Effects)
आर्थोपेडिक की समस्या
अक्सर हाई हील्स पहनने वाली कुछ महिलाएं स्थाई रूप से आर्थोपेडिक समस्याओं का शिकार हो जाती हैं, लेकिन इसका एहसास उन्हें तब होता है जब काफी देर हो चुकी होती है। दरअसल, हाई हील्स पहनने से बॉडी की सेंटर ऑफ ग्रेवेटी प्रभावित होती है, उसकी वजह से आगे शरीर में मैकेनिकल पेन शुरू हो जाता है। वहीं, जोड़ों में दर्द होता है, क्योंकि बॉडी की मैकेनिक्स बदल जाती है। सारा भार आगे की तरफ रहता है और मांसपेशियों के ज्वाइंट में ज्यादातर असर करता है। हाई हील्स की सैंडल पहनने से घुटनों पर बहुत दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से हाई हील्स पहनने वालों को अक्सर घुटने में दर्द की शिकायत रहती है।
लंबे समय तक न पहनें हिल्स
महिलाओं और लड़कियों की कोशिश यही होनी चाहिए अगर वो हील्स पहनें तो लंबे समय तक न पहनें। हाई हील्स की वजह से शरीर के सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले अंगों की बात करें तो कई महिलाओं को उनकी पीठ, रीढ़, हिप्स, पंजे, पैरों की अंगुलियों, एंकल, घुटनों और पैरों के जोड़ों में दर्द की शिकायत हो जाती है, जो दवाइयां और पेन किलर्स खाने से भी नहीं जाती है। ऐसा करने से पैर की विभिन्न हडि्डयों के ज्वाइंट में दर्द हो जाना एक सामान्य सा रोग हो जाता है।
सही फुटवियर करें चयन
अधिकतर महिलाएं अक्सर अपने फुटवेयर का सेलेक्शन उसकी खूबसूरती और स्टाइल देख कर करती हैं। जबकि फुटवेयर की खरीदारी करते समय ये ध्यान भी रखना चाहिए कि वो कितना आराम दायक है, क्योंकि गलत फुटवेअर कैरी करने से पैरों के अलावा बाकी शरीर की सेहत पर भी गलत असर पड़ता है। इसलिए अपने पैरों की संरचना, उनकी लंबाई और तलवे का ध्यान रखते हुए ही फुटवेयर खरीदना व पहनना चाहिए।
Methi Khane Ke Fayde : मेथी है कई रोगों की…
1 week ago