Hair Care Tips In Winter

Hair Care Tips In Winter: सर्दियों में ड्राई हो रहे आपके भी बाल..? आज ही फॉलो करना शुरू कर दें ये टिप्स

Hair Care Tips In Winter सर्दियों में ड्राई हो रहे आपके भी बाल..? आज ही फॉलो करना शुरू कर दें ये टिप्स How to protect hair from drying

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2024 / 09:37 PM IST
,
Published Date: January 3, 2024 9:37 pm IST

Hair Care Tips In Winter: देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दियों में सेहत का ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। खाने-पीने से लेकर घूमने-फिरने तक का प्रभाव शरीर को पड़ता है। अक्सर आपने देखा होगा कि सर्दियों में बाल ड्राई होने लगते हैं और बालों की चमक कम होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ बेहतरीन टिप्स देने जा रहे हैं जिससे न तो आपके बाल ड्राई होंगे और न ही बालों की चमक कम होगी। इए जानते हैं…

Read more: Ear Pain In Winter: सर्दियों में इस वजह से होती है कानों में दर्द, नजरअंदाज करने से बढ़ सकती है मुसीबत

सर्दियों में बालों के ड्राई होने की वजह

सर्दियों में कड़ाके की ठंड और हवा, साथ ही पार्टी के सीजन में बार-बार हेयर स्टाइलिंग के कारण बाल रूखे, बेजान हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। साथ ही सही शैम्पू और तेल के इस्तेमाल नहीं करने से भी बाल ड्रई और टूटने लगते हैं।

Read more: New Year Resolution: नए साल में सेहतमंद रहने के लिए कहें इन बुरी आदतों को अलविदा, आज ही लें ये संकल्प

सर्दियों में बालों को ड्राई होने से कैसे बचाएं

  • बालों की चमक बरकरार रखने के लिए शैम्पू करने से पहले नियमित रूप से तेल लगाना बेहद जरूरी है।
  • बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए एवोकैडो, एलोवेरा, जैतून आदि जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले बालों के तेल बढ़िया विकल्प हैं।
  • ऑयली, धूल से भरे स्कैल्प के बजाय साफ स्कैल्प पर तेल लगाएं।
  • सर्दियों के मौसम में रोजाना बाल धोने से बालों में से नेचुरल ऑयल निकल सकता है, इसलिए रोज बाल धोने से बचें।
  • बालों को सुलझाने के लिए मोटे दांत वाली कंघी ही इस्तेमाल करें।
  • शरीर में पानी की कमी होने से भी बाल झड़ते हैं। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers