नई दिल्ली: Eyes Care हमारे शरीर का सबसे संवेदनशी अंग आंख है और इसकी देखभाल करना बहुत ही जरूरी होता है। अक्सर कई बार हमारी आंखों में तेज जलन होती है। जिससे हम राहत पाने के लिए आखों को रगड़ना शुरू कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोगों का आदत होता है कि आंख को रगड़ते ही रहते हैं, लेकिन अब ये आदत आपके लिए हानिकारक हो सकता है। बार-बार हाथों से आंखें रगड़ना आपके रेटिना को डैमेज करता है।
Eyes Care हेल्थलाइन के मुताबिक आंखों को बार-बार रगड़ने से आपकी आंखों की रोशनी कम हो सकती है और आंखों में कई तरह के डिजीज भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आंखों को बार- बार रगड़ने से आंखों को कौन-कौन से नुकसान पहुंचते हैं।
आपको बता दें कि रेटिना आंखों का सबसे महत्वपूर्व अंग होता है। रिपोर्ट के अनुसार, आंखों को रगड़ना रेटिना को क्षति पहुंचा रहा है जिससे आंखों की रोशनी भी जा सकती हे। हालांकि आंख रगड़ने से कुछ देर के लिए राहत जरूर मिलती है। लेकिन ये आपके रेटिना को प्रभावित भी कर सकती है।
2022 में एक रिसर्च हुई थी जिसे डिजिटल आई स्ट्रेन के नाम से जाना जाता है। इस रिसर्च के अनुसार आंखों में तनाव होने पर हम तेजी से आंखें रगड़ते हैं जिससे आंखों के रेटिना पर दबाव पड़ता है। कई बार रेटिना अपनी जगह से हिल सकता है जिससे परिस्थिति अत्यंत गंभीर हो सकती है और अगर समय से इलाज न करवाया गया तो अंधेपन की शिकायत भी हो सकती है।