E Letter Hindu Baby Girls Names: बेटियों के लिए 'इ' अक्षर से यहां मिलेंगे बेस्ट हिंदू नाम, इनके अर्थ भी हैं बेहद खास |E Letter Hindu Baby Girls Names

E Letter Hindu Baby Girls Names: बेटियों के लिए ‘इ’ अक्षर से यहां मिलेंगे बेस्ट हिंदू नाम, इनके अर्थ भी हैं बेहद खास

E Letter Hindu Baby Girls Names: E से शुरू होने वाले हिंदू बेबी गर्ल नेम Hindu Baby Girl names start with E

Edited By :   Modified Date:  August 13, 2024 / 08:33 PM IST, Published Date : August 13, 2024/8:33 pm IST

E Letter Hindu Baby Girls Names: आज के समय में हर कोई अपने बच्चों के लिए यूनिक और मीनिंगफुल नाम की तलाश में रहता है। अगर आप भी ऐसे ही नामों की तलाश में हैं तो हम आपको यहां बेस्ट आइडिया देने जा रहे हैं।  नीचे हम आपको कुछ नामों की लिस्ट उसके अर्थ के साथ दिखा रहे हैं, जहां आपको अपनी लाडली बेटियों के लिए अच्छे और यूनिक नाम मिल जाएंगे।

Read More : D Letter Hindu Baby Girl Names: ‘डी’ से शुरू होने वाले बेटियों के सबसे यूनिक और मीनिंगफुल नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

E से शुरू होने वाले हिंदू बेबी गर्ल नेम

  1. इतिका- जिसका कोई अंत न हो
  2. इशिता- जो सबसे श्रेष्ठ हो
  3. इशिका- ईश्वर यानी भगवान की पुत्री, हमेशा जीतने वाली
  4. इरा- जो सौम्य स्वाभाव की हो, पृथ्वी को भी इसी नाम से पुकारते हैं
  5. इशना- देवी दुर्गा को इस नाम से भी बुलाते हैं, ख्वाहिश और इच्छाएं
  6. इन्दुकांता- जो चंद्रमा की प्यारी हो
  7. इति- अंत, समाप्ति और खत्म हो जाना
  8. इलिना- जो सबसे पवित्र और शुद्ध हो
  9. इंदुप्रभा- चंद्रमा की किरण
  10. इंद्राक्षी- जिसकी आंखें बेहद सुंदर हों
  11. इवंशी- जो बेहद सुंदर हो, आकर्षक
  12. इश्लीन- सब कुछ जानने वाली
  13. इनायत- दूसरे लोगों से सहानुभूति रखने वाली, दया का भाव
  14. इप्सा- इप्सा यानी मन की अभिलाषा और इच्छा
  15. इया- जो हर जगह मौजूद हो, दुनिया की प्यारी
  16. इप्सिता- देवी लक्ष्मी का नाम, मनोहर छवि वाली
  17. इकंथिका- जो किसी किसी उद्देश्य के लिए खुद को समर्पित कर दे
  18. इजाया- त्याग और बलिदान करने वाली
  19. इला- चांदनी
  20. इक्षिता- जो देखने में बेहद खूबसूरत हो और अनोखा
  21. इस्मिता- जिसे भगवान प्यार करते हों

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp