Do Muhe Baal Kaise Hataye: सिर के बाल छोटे हो या बड़े, इनका केयर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ज्यादातर लोग दो मुंहे बालों से परेशान रहते हैं। दोमुंहे बाल (split ends) सिर्फ देखने में ही खराब नहीं लगते बल्कि, ये बालों की क्वालिटी और टैक्सचर को भी खराब करते हैं। ऐसे में बाल नहीं बढ़ते और फिर समय के साथ और खराब होने लगते हैं। अगर आप भी दोमुंहे बालों से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप इन्हें आसानी से हटा सकते हैं।
दोमुंहे बालों को हटाने के घरेलू उपाय
ट्रिमिंग करवाते रहें
अगर आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको हर 3 महीने के अंदर ट्रिमिंग करवाते रहना चाहिए। इससे दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है। इसके साथ ही बालों का ग्रोथ भी बढञता है।
तेल से अच्छी तरह करें मसाज
अगर आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको बालों के लिए बदाम का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। इस तेल को आपको सिर्फ अपने स्कैल्प पर नहीं लगाना है बल्कि, ऊपर से लेकर नीचे तक अपने बालों में लगाना चाहिए। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बढञती है और बादाम के तेल का ओमेगा-3 दोमुंहे बालों को अंदर से कंडीशनिंग में मदद करता है।
बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाएं
बालों को सिल्क बनाए रखने और दोमुंहे बालों को हटाने के लिए आप एलोवेरा का कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल को नींबू में मिलाएं और फिर इसे अपने बालों में लगाएं। ये आपके बालों की डीप कंडीशनिंग में मदद करता है और फिर इसके टैक्सचर को बेहतर बनाता है। इससे आपके बालों की सेहत सही रहती है और बाल बढ़ते हैं।