Consumption of this fruit daily reduces the risk of cancer, you also know|

प्रतिदिन इस फल के सेवन से कम होता है कैंसर का खतरा, आप भी जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 12:14 PM IST
,
Published Date: August 7, 2022 8:26 pm IST

Cancer is less by eating banana : सभी लोग केला खाना सभी पसंद करते हैं और इसे हर उम्र के लोग पसंद करते है। दरअसल केला स्वादिष्ट होने के साथ कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। हालाँकि कई लोग रोज केले का सेवन करते हैं। आपको बता दें कि हाल ही रिसर्च में खुलासा हुआ है कि प्रतिदिन एक केला खाने से कई तरह के कैंसर का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है। हालाँकि सिर्फ केला ही नहीं बल्कि रजिस्टेंट स्टार्च से भरपूर खाद्य पदार्थ कैंसर से बचाव कर सकते हैं। दरअसल , इस ट्रायल के शोधकर्ताओं ने कैंसर को लेकर किन ज़रूरी बातों को साझा किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : राजनीति ने रंग बदले! सुबह बसपा,दोपहर कांग्रेस और अध्यक्ष बनते ही थाम लिया बीजेपी का दामन

Cancer is less by eating banana : जानकारी के अनुसार रजिस्टेंट स्टार्च  कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जो छोटी आंत से बिना डाइजेस्ट हुए बड़ी आंत तक पहुंचते हैं। बड़ी आंत में यह डाइजेस्ट हो जाते हैं। इसी के साथ रजिस्टेंट स्टार्च प्लांट बेस्ड फूड जैसे केला, सेम, अनाज, चावल, पका हुआ और ठंडा पास्ता आदि में भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आपको बता दें कि यह फाइबर का एक हिस्सा होता है, जो कोलोरेक्टल कैंसर और कई बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करता है। ब्रिटेन की न्यू कैसल और लीड्स यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पता लगाया है कि रजिस्टेंट स्टार्च पाउडर लिंच सिंड्रोम वाले लोगों में भी कैंसर के जोखिम को कम करता है। इसके अलावा रिसर्च में शामिल लोगों को हर दिन 30 ग्राम रजिस्टेंट स्टार्च की मात्रा दी गई जो करीब एक कच्चे केले के बराबर थी। इसके शोधकर्ताओं ने करीब 10 साल तक फॉलोअप के बाद डाटा इकट्ठा किया था। इसमें पता चला कि ऐसे लोगों में नॉन कोलोरेक्टल कैंसर का जोखिम 10 सालों तक कम रहा और यह आगे भी कम होने की संभावना बनी रही। हालाँकि अभी इस बारे में रिसर्च करना बाकी है कि किस तरह रजिस्टेंट स्टार्च कई तरह के कैंसर के खतरे को कम करता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers