Chehre Se Jhaiya Kaise Hataye: आजकल महिलाएं अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखने और दमकती हुई त्वचा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ट्राई करती हैं। इतना ही नहीं तरह-तरह के ट्रिटमेंट भी करवाती हैं। लेकिन, फिर भी अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता। खासतौर पर जब चेहरे पर झाइयां तो जाए तो उसे हटाना बेहद ही मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके बेस्ट ऑप्शन देने जा रहे हैं….
मुलेठी स्किन की देखभाल के लिए एक प्राकृतिक उपाय है जो चेहरे की झाइयों को कम करने में मदद कर सकता है। मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को हल्का करने और रंगत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
मुलेठी का फेस पैक
मुलेठी पाउडर, बेसन, और दही को मिलाकर फेस पैक बना लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें।
मुलेठी का पानी
मुलेठी का पानी टोनर की तरह काम कर सकता है। ऐसे में चेहरे से झाइयां दूर करने के लिए मुलेठी की जड़ को कुछ देर पानी में उबालें। फिर ठंडा होने के बाद इस पानी से चेहरे को धोएं।
मुलेठी का पेस्ट
मुलेठी की जड़ को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को पानी से धो लें। मुलेठी का पेस्ट सप्ताह में दो बार जरूर लगाएं।
मुलेठी का साबुन
बाजार में मुलेठी का साबुन भी मिलता है। आप इस साबुन का इस्तेमाल रोजाना चेहरा धोने के लिए कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर झाइयां होने के चान्सेस कम हो जाते हैं।
Follow us on your favorite platform: