कांकेर: दो अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ सामने आई थी। इस एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। (Police-Naxalite Encounter In Bastar) मुठभेड़ में जवानों ने 13 हथियारबन्द माओवादियों को मर गिराया था। उनके पास से बड़े पैमाने पर हथियार, दवाइयां और दैनिक जरूरत के सामान भी बरामद हुए थे। पुलिस ने अबतक इन 13 में से 5 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली हैं वही शेष माओवादियों की पहचान की जा रही हैं।
इन सबके बीच एक बार फिर से नक्सली-पुलिस मुठभेड़ की खबर सामने आई हैं। दरअसल तेलंगाना के मुलुगु जिले की ग्रेहाउंड फ़ोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर से हड़कंप मच गया हैं। ख़बरों के मुताबिक़ यह एनकाउंटर तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के पास जारी हैं। (Police-Naxalite Encounter In Bastar) इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के अब तक मारे जाने की खबर भी सामने आई हैं। सूत्रों की माने तो मौक़े से एक बार फिर से नक्सलियों के पास से एक एलएमजी यानी लाइट मशीनगन बरामद किया गया हैं, जबकि एक एके47 समेत कई दूसरे बड़े हथियार भी मिले है। हालांकि इस मुठभेड़ की पुलिस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नही की जा सकी हैं।