World Milk Day: प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर दूध हमारी डाईट का महत्वपूर्ण हिस्सा है। दूध हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इसी वजह से सभी घरों में दूध का सेवन लोग करते हैं। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। डॉक्टर्स भी मरीजों को दूध का सेवन करने की सलाह देते हैं। इसमें मौजूद कैल्शियम शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ ताकतवर बनाता है।
World Milk Day: बाजारों में गाय, भैंस, बदाम, नारियल, सोया, बकरी, ऊंटनी और मादा हाथी का दूध भी पाया जाता है। आज देशभर में वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जा रहा है। इस खास दिन के अवसर पर आज हम आपको एक ऐसे दूध के बारे में बताने जा रहे हैं जो शराब से भी ज्यादा नशीला होता है। इस दूध के दो घूंट के सेवन से लोग झूम उठाते हैं। चलिए जानते हैं वो कौन सा दूध है जो नशीला होता है –
World Milk Day: जानकारी के मुताबिक मादा हाथी का दूध सबसे ज्यादा नशीला होता है। मादा हाथी के दूध में कुछ ऐसी खास विशेषताएं होती हैं जो उसे नशीला बनाती है। दरअसल, हाथी को गन्ना सबसे ज्यादा खिलाया जाता है गन्ने में केमिकल्स की मात्रा भी काफी ज्यादा होती है, इस वजह से वह नशीले होते हैं। मादा हाथी के दूध में बीटा केसिन होता है, साथ ही लैक्टोज की मात्रा भी ज्यादा होती है जो उसे नशीला बनाती है।
World Milk Day: आपको बता दें एक हाथी रोजाना 150 किलो खाना खा जाता है इस वजह से उसके दूध में कई केमिकल्स और पोषक तत्व की मात्रा ज्यादा संख्या में होती है। मादा हाथी के दूध में पाए जाने वाले रसायन किसी भी अन्य जानवर या प्रजाति की तुलना में बहुत अधिक हैं।
World Milk Day: इसमें अधिक मात्रा में ओलिगोसेकेराइड नामक कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो अन्य पशुओं में कम होता है। इसलिए मादा हाथी के दूध को आम इंसान आसानी से नहीं पचा सकता है। बता दें, मादा हाथी के दूध में कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा होती है। अगर कोई इसका सेवन करता है तो उसे कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। पेट की समस्या सबसे अधिक होती है।
ये भी पढ़ें- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना! अयाज और अनामिका की शादी का हिंदू संगठनों ने बजा दिया बैंड, परिजनों ने दिया साथ
ये भी पढ़ें- CBSE के 10वीं- 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, सप्लीमेट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, इतनी लगेगी अप्लाई फीस
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें