वहीं जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योग किया।
मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि, शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का माध्यम योग को बताया। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की।
उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्मा, सोच और विचार को भी शुद्ध करता है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास में शामिल हुए ।
मुख्यमंत्री के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। स्वस्फूर्त लोगों की भागीदारी से योग की बढ़ती लोकप्रियता दिखी।
इस मौके पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में उमड़े जनसैलाब ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाया ।
"स्वयं और समाज के लिए योग" की थीम पर विश्वभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक राजेश मूणत, गुरू खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2015 में पहली बार हुई थी, तब से लेकर अब तक हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है।
International Day of Yoga 2024