Pathalgaon District hospital News : पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। जिला अस्पताल मेें 12 करोड़ की गड़बड़ी मामले में अब दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी है।
पढ़ें- हवा में 25 साल की युवती की हार्ट अटैक से मौत, बिना कॉर्ड के 160 फीट ऊंचाई से लगा दी थी छलांग
Pathalgaon District hospital News : मामले की जांच के गठित 5 सदस्यीय जांच ने टीम ने गड़बड़ी की पुष्टि की है। सिविल सर्जन, आरएमओ और स्टोर कीपर को दोषी पाया गया है।
पढ़ें- बालोद में हाथियों की आमद, फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान, 6 से ज्यादा गांव में अलर्ट
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने संचालक स्वास्थ्य को निर्देशित किया है।
पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा झटका, बकाया भुगतान को लेकर जानिए बड़ा
बता दें पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने ये पूरा मामला उठाया था। बगैर टेंडर निकाले खरीदी कर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था।
पढ़ें- हनुमान चालीसा पढ़ती रही लड़की, बिना बेहोश किए डॉक्टर्स ने कर दी ब्रेन की सफल सर्जरी
मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी। अब जांच में गड़बड़ी सही पाई गई है। बहरहाल देखना होगा कि दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी,…
49 mins ago