Maharani Hospital got first place in the state in Kayakalp Ayushman Yojana

प्रदेश में मिसाल कायम कर रही ये अस्पताल, आयुष्मान योजना में मिला प्रथम स्थान

प्रदेश में मिसाल कायम कर रही ये अस्पताल, आयुष्मान योजना में मिला प्रथम स्थान This hospital got first place in Ayushman Yojana

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2023 / 03:57 PM IST, Published Date : April 18, 2023/3:56 pm IST

Maharani Hospital got first place in the state in Kayakalp Ayushman Yojana: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले का महारानी अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में मिसाल बनता जा रहा है। महारानी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए इस बार कायाकल्प योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिला है। कायाकल्प योजना वर्ष 2022 तक इसके अंतर्गत पुरस्कार समारोह में महारानी अस्पताल को 8 मापदंडों पर मूल्यांकन के बाद यह पुरस्कार दिया गया। सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद को भी सर्वश्रेष्ठ सिविल सर्जन का पुरस्कार दिया गया।

READ MORE:  रेड लिस्ट में शामिल प्रवासी पक्षियों ने जमाया डेरा, उमड़ रही सैलानियों की भीड़ 

योजना अंतर्गत कुल 8 मापदंडों में हॉस्पिटल का मूल्यांकन राज्य स्तरीय दल द्वारा किया गया था, जिसमें हॉस्पिटल के रखरखाव स्वच्छता जैव अपशिष्ट प्रबंधन संक्रमण रोकथाम सपोर्ट सर्विसेज हाइजीन प्रमोशन बाउंड्री वॉल के पास की सफाई एवं इको फ्रेंडली एरिया का मूल्यांकन किया गया। जिला हॉस्पिटल से मूल्यांकन की प्रक्रिया में सबसे बेहतर साबित हुआ, जिसके बाद बस्तर की इस अस्पताल को यह पुरस्कार मिला है।

READ MORE: इस बार नहीं ले पाएंगे देसी आम से बने अमचूर के चटकारे ! जानिए वजह 

खास बात यह है कि मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद भी जगदलपुर महारानी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की तुलना में दुगना ओपीडी दर्ज की जाती है। रोजाना करीब 800 मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं और शहर के बीचों-बीच इस अस्पताल के रखरखाव प्रबंधन और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बीते कुछ सालों में बेहतर काम हुआ है, जिसका नतीजा अब दिखाई देने लगा है। एक तरफ जहां बस्तर के दूसरे अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठते रहते हैं, वही बस्तर संभाग मुख्यालय महारानी अस्पताल इस मामले में मिसाल कायम करने में कामयाब रहा है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें