Update on beating of Congress worker in police station

छत्तीसगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ता की थाने में पिटाई पर बढ़ा विवाद, आईपीएस पर लगाया बड़ा आरोप

छत्तीसगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ता की थाने में पिटाई पर बढ़ा विवाद, आईपीएस पर लगाया बड़ा आरोप Update on beating of Congress worker in police station

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 01:34 PM IST
,
Published Date: May 3, 2023 1:29 pm IST

जगदलपुर। बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर में प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की थाने में पिटाई को लेकर उपजा विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। इस मामले में जिले के सभी कांग्रेस नेता एकजुट हो गए हैं। दरअसल, विवाद गुटखा खाकर थाने में आने को लेकर शुरू हुआ, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर सीएसपी ने पिटाई कर दी। इसके बाद इस पर बात करने के लिए आए एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई।

READ MORE:   कोतवाली थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा! CSP ने सांसद प्रतिनिधि को चेंबर में जड़ा तमाचा, धरने पर बैठे कई नेता 

नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंच गए, जो बहस के बाद मामले की शिकायत एसपी जगदलपुर से की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सीएसपी के कमरे और थाना परिसर में सीसीटीवी फुटेज है,  जिसकी फुटेज निकाल कर मामले की जांच करने की जरूरत है। इस जांच से स्पष्ट हो जाएगा कि गलती किसकी थी। इधर जगदलपुर एसपी ने मामले में जांच की समिति बनाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें