IPL Match SRH Vs RR, image source: ipl X
हैदराबाद: IPL Match SRH Vs RR सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाये। यह आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम है। टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाये थे।
एसआरएच के लिए अपना पहला मैच खेल रहे इशान किशन ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने तीन जबकि महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिये। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
अभिषेक शर्मा का जायसवाल बो तीक्षणा 24
ट्रैविस हेड का हेटमायर बो तुषार 67
इशान किशन नाबाद 106
नीतीश कुमार रेड्डी का जायसवाल बो तीक्षणा 30
हेनरिच क्लासेन का रियान बो संदीप 34
अनिकेत शर्मा का आर्चर बो देशपांडे 07
अभिनव मनोहर का रियान बो देशपांडे 00
पैट कमिंस नाबाद 00
अतिरिक्त: 18
कुल योग: 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन
विकेट पतन: 1-45, 2-130, 3-202, 4-258, 5-279, 6-279
फारूकी 3-0-49-0
तीक्षणा 4-0-52-2
आर्चर 4-0-76-0
संदीप 4-0-21-1
नीतीश राणा 1-0-9-0
देशपांडे 4-0-44-3
read more: CG News: माता मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर
read more: डीएलएफ की 4-5 साल में 40 हजार करोड़ रुपये निवेश की योजना