नई दिल्ली: Rajasthan Royals decides to change team Tata IPL 2022 शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल में घमासान मचा हुआ है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया हैंडल से अपने कप्तान संजू सैमसन को लेकर एक मीम पोस्ट किया था। राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट किया गया मीम कप्तान संजू सैमसन को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए टीम को प्रोफेशनल रवैया अपनाने की नसीहत दे डाली। बता दें कि Tata IPL 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
Its ok for friends to do all this but teams should be professional..@rajasthanroyals https://t.co/X2iPXl7oQu
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) March 25, 2022
Rajasthan Royals decides to change team हालांकि, बाद में राजस्थान रॉयल्स ने डिलीट भी कर दिया। इस पूरे विवाद के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स ने लिखा, ‘आज के घटना को ध्यान में रखकर हमने अपने सोशल मीडिया टीम और रवैये में बदलाव करने का फैसला किया है। स्क्वॉड में सब कुछ ठीक है और टीम सनराइजर्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए तैयार है। मैनेजमेंट हमारी पूरी डिजिटल स्ट्रेटजी को फिर से देखेगी और नई टीम की नियुक्ति की जाएगी। हम जानते हैं कि यह आईपीएल सीजन है और फैन्स चाहते हैं कि अकाउंट से लगातार पोस्ट अपडेट होते रहें। हम अंतरिम अस्थाई समाधान खोज रहे हैं।’
राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से पहले संजू सैमसन समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, फिर नीलामी में टीम ने शिमरॉन हेटमेयर, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े स्टार्स को अपने साथ जोड़ा। टीम के सपोर्ट स्टाफ में कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा जैसे लीजेंड्स मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत पुणे में 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी। राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की अगुवाई में 2008 में खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अब फैन्स इस सीजन अपनी टीम से काफी उम्मीद कर रहे हैं।