IPL 2025 Schedule Change: See New Schedule Hear

IPL 2025 Schedule Change: IPL 2025 शुरू होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब कोलकाता में नहीं होगा KKR का मैच

IPL 2025 Schedule Change: IPL 2025 के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर और लखनऊ

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 11:49 AM IST
,
Published Date: March 21, 2025 11:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • 22 मार्च यानी शनिवार से IPL 2025 की शुरुआत होने जा रही है।
  • सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।
  • IPL 2025 के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव किया गया है।

नई दिल्ली: IPL 2025 Schedule Change: 22 मार्च यानी शनिवार से IPL 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। वहीं अब IPL 2025 के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाना था लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं इस मैच को गुवाहाटी शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि, 6 अप्रैल को राम नवमी है, इस दिन कोलकाता में कई धार्मिक कार्यक्रम होने हैं और पुलिस ने साफ किया कि. वह इस दिन मैच में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे। इस दिन ईडन गार्डन्स पर कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच होगा। अब बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का बयान आया है।

यह भी पढ़ें: UPS Application Form: सरकारी कर्मचारियों के जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगा एकीकृत पेंशन के लिए आवेदन, यहां जानें अप्लाई करने का तरीका 

KKR vs LSG मैच अब होगा गुवाहाटी में

IPL 2025 Schedule Change:  गांगुली ने बताया कि, “हमनें बीसीसीआई को इस मैच को रीशेड्यूल करने को कहा था। शहर में आगे इस मैच को कराने की भी संभावना नहीं है और सुनने में आ रहा है कि इस मैच को गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा रहा है।” हालांकि आईपीएल का इसको लेकर आधिकारिक बयान आना बाकी है। गांगुली ने कहा, “मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई बार बातचीत की लेकिन उनकी तरफ से कहा गया कि उस दिन (6 अप्रैल) पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी।

राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है गुवाहाटी

IPL 2025 Schedule Change:  राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में जयपुर के आलावा गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। यहां टीम 2 मैच खेलेगी। पहला मैच 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ होगा और दूसरा मैच सीएसके के खिलाफ 30 मार्च को खेला जाएगा। अगर KKR vs LSG मैच यहां शिफ्ट हुआ तो ये आईपीएल 2025 में यहां तीसरा मैच होगा।

यह भी पढ़ें: Today Gold price: 2550 रुपए बढ़े सोने के दाम, 317,350 रुपए तक पहुंचा एक तोला Gold भाव, दाम सुनकर छुटे लोगों के पसीने 

13 वेन्यू पर खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के मैच

IPL 2025 Schedule Change:  आईपीएल के 18वें संस्करण में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच और आईपीएल 2025 का फाइनल मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर ही खेला जाएगा। इससे पहले क्वालीफायर 2 भी इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

IPL 2025 का पहला मैच कब होगा और कहां खेला जाएगा?

IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

6 अप्रैल को केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच क्यों गुवाहाटी शिफ्ट किया गया है?

6 अप्रैल को राम नवमी है, और कोलकाता में धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण पुलिस सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है। इसलिए यह मैच गुवाहाटी में शिफ्ट किया गया है।

IPL 2025 के दौरान गुवाहाटी में कितने मैच खेले जाएंगे?

गुवाहाटी में आईपीएल 2025 के दौरान कुल 3 मैच खेले जाएंगे। इसमें से दो राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैच होंगे और एक केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को।

IPL 2025 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे और कहां-कहां?

IPL 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जो 13 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे। इनमें से फाइनल और पहले क्वालीफायर के मैच भी ईडन गार्डन्स पर होंगे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए गुवाहाटी में कब मैच होंगे?

राजस्थान रॉयल्स के लिए गुवाहाटी में दो मैच होंगे: 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ और 30 मार्च को सीएसके के खिलाफ।