Sanju Samson fined Rs 12 lakh

Sanju Samson Fined: बुरे फंसे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन.. BCCI ने लगाया 12 लाख रुपये का जुर्माना, ये हैं वजह..

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2024 / 07:39 AM IST
,
Published Date: April 11, 2024 7:39 am IST

जयपुर: सवाई मान सिंह स्टेडियम में बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Sanju Samson fined Rs 12 lakh) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Mangal Gochar 2024: मंगल के गोचर से दूर होंगे जीवन के अमंगल, इन पांच राशियों की होने जा रही हैं कायापलट, पढ़े राशिफल

लीग द्वारा आज को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित Iआईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का पहला अपराध था, सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Arvind Kejriwal Latest News: हटाए गए CM केजरीवाल के निज सचिव विभव कुमार.. ED ने दो दिन पहले की थी पूछताछ

बात करें तो इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, 7 चौके 2 छक्के) और रियान पराग (48 गेंद 76 रन, 3 चौका 5 छक्का) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए।जवाब में Gujarat ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत हासिल की। गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और हरफनमौला राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ये जरूरी रन बना लिए, (Sanju Samson fined Rs 12 lakh) उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। राशिद 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राशिद के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp