CG Shashank Singh Batting: छत्तीसगढ़ के​ क्रिकेटर ने बल्ले से दिया बेइज्जती का जवाब, पंजाब किंग्स को दिलाई शानदार जीत, 29 बॉल में जड़े 61 रन | CG Cricket Player Shashank Singh Batting Highlights

CG Shashank Singh Batting: छत्तीसगढ़ के​ क्रिकेटर ने बल्ले से दिया बेइज्जती का जवाब, पंजाब किंग्स को दिलाई शानदार जीत, 29 बॉल में जड़े 61 रन

CG Shashank Singh Batting: छत्तीसगढ़ के​ क्रिकेटर ने बल्ले से दिया बेज्जती का जवाब, पंजाब किंग्स को दिलाई शानदार जीत, 29 बॉल में जड़े 61 रन

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2024 / 10:44 AM IST, Published Date : April 5, 2024/10:43 am IST

नई दिल्ली: CG Shashank Singh Batting आईपीएल 2024 में 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स को उस खिलाड़ी ने जीत दिलाई, जिसकी निलामी के समय ही टीम ने बेइज्जती कर दी थी। लेकिन लड़का छत्तीसगढ़ का था मौका मिलते ही बेइज्जती का जवाब बल्ले से ​दे दिया। जी हां कल हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने 29 बॉल में 61 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पंजाब को जीत का स्वाद चखा दिया। इस सीरीज में पंजाब की ये दूसरी जीत है। बता दें कि शशांक इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल चुके हैं।

Read More: Delhi Crime News: अलमारी में मिली युवती की लाश, खौफनाक मंजर देख उड़े पिता के होश, मामले हुए कई हैरान करने वाले खुलासे

CG Shashank Singh Batting बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया। शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: झोले में सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार, सिक्के गिनते-गिनते अधिकारियों के छूट गए पसीने

लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अजमतुल्लाह उमरजई (41 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन कप्तान शिखर धवन (01) उमेश यादव (35 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए। प्रभसिमरन सिंह (35) ने उमेश पर चौका जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में भी छक्का और चौका मारा। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने अपनी पहली ही गेंद पर बेयरस्टो (22) को बोल्ड किया। पंजाब ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। प्रभसिमरन भी इसके बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नूर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहित शर्मा (38 रन पर एक विकेट) को बेहद आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

Read More: Kill Teaser: इस फिल्म का टीजर देख भूल जाएंगे रणबीर की एनीमल, एक्शन से भरपूर मूवी 5 जुलाई को होगी रिलीज

सैम कुरेन (05) भी उमरजई की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन हो गया।शशांक ने उमेश की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़कर 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। मोहित शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सिकंदर रजा (15) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके पंजाब को पांचवां झटका दिया। शशांक ने इस बीच रन गति बनाए रखने की कोशिश की। उन्होंने राशिद खान (40 रन पर एक विकेट) पर अपना तीसरा छक्का मारा। पंजाब किंग्स को अंतिम पांच ओवर में 62 रन की दरकार थी। जितेश शर्मा (16) ने राशिद पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली फुलटॉस गेंद पर दर्शन नालकंडे को कैच दे बैठे। उमेश ने मोहित की गेंद पर आशुतोष का कैच टपकाया।

Read More: Loksabha Chunav 2024: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी होमवोटिंग की सुविधा, आज से घर बैठे करेंग मतदान

पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 41 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने उमरजई पर तीन चौकों के साथ पंजाब की उम्मीद बरकरार रखी। शशांक ने इस बीच एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। शशांक और आशुतोष ने 19वें ओवर में मोहित पर छक्के जड़कर मैच का रुख पंजाब के पक्ष में मोड़ा। टीम को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी। आशुतोष इसके बाद नालकंडे की पहली गेंद पर लांग ऑन पर राशिद को कैच दे बैठे लेकिन शशांक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Read More: UP Private school News : निजी स्कूल ने जारी किया तुगलकी फरमान, कहा – बच्चों को मुस्लिम लिबास पहनकर आना अनिवार्य

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम मिनी ऑक्शन में जब आया तो किसी अन्य टीम ने उन्हें खरीदने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। इस बीच पंजाब किंग ने उन्हें बेस प्राइज पर खरीद ने के लिए पैडल उठाया। शशांक को खरीदने के कुछ देर बाद पंजाब किंग्स को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्हें लगा कि उन्होंने गलत खिलाड़ी को खरीद लिया है। दरअसल, इस मिनी ऑक्शन में एक और शशांक सिंह थे जिनकी उम्र 19 साल थी। बाद में प्रीति जिंटा और नेस वाडिया समेत अन्य लोगों ने ऑक्शन करा रहीं मल्लिका सागर को इस बारे में बताया और खिलाड़ी को वापस करने की मांग की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नियमों के अनुसार ऑक्शन में बिके खिलाड़ी का नाम वापस नहीं होता, ऐसे में पंजाब को शशांक सिंह को अपने स्क्वॉड में शामिल करना पड़ा। हालांकि बाद पंजाब की टीम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट डालकर क्लियर किया कि वह शशांक सिंह को खरीदकर संतुष्ट हैं।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि के जातक हो गए मालामाल, आज से खुलने वाले हैं तरक्की के नए रास्ते.

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp