Vande Bharat Katra Srinagar Train। Photo Credit: File Image
Vande Bharat Katra Srinagar Train: श्रीनगर। अगर आप भी जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में गर्मी की छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं को आपके लिए एक अच्छी खबर है। कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 17 फरवरी से होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।
श्रीनगर के लिए कब और कहां से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि, कश्मीर को 17 फरवरी को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। रेल यात्री वंदे भारत ट्रेन से कटरा से श्रीनगर तक पहुंच सकेंगे। श्रीनगर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ऑपरेशन कटरा से श्रीनगर के बीच होगा। यानी अगर आप दिल्ली या देश के किसी अन्य हिस्से में रहते हैं तो आपको पहले कटरा पहुंचना होगा। इसके बाद कटरा में आपको ट्रेन बदलनी होगी। यहां से आप कश्मीर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर तक का सफर पूरा कर सकेंगे।
कितना होगा किराया
अनुमान लगाया गया कि, AC चेयर कार टिकट की कीमत 1500-1600 रुपये के बीच होगी। एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200-2500 के बीच हो सकता है। मतलब, आम आदमी के लिए भी यह सफ़र किफायती रहेगा।
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत का रूट क्या?
यह वंदे भारत ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी। रियासी, सांगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा जैसे स्टेशनों पर यह रुकेगी। इससे इन जगहों पर आना-जाना आसान हो जाएगा।