Rewa to Nagpur Special Train |

Rewa to Nagpur Special Train: रीवा से नागपुर के बीच आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत, यहां देखें शेड्यूल्ड

Rewa to Nagpur Special Train: रीवा से नागपुर के बीच आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत, यहां देखें शेड्यूल्ड

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2024 / 11:00 AM IST
,
Published Date: November 28, 2024 11:00 am IST

Rewa to Nagpur Special Train: जबलपुर। रीवा से नागपुर के बीच आज स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। बढ़ती यात्री भीड़ को देखते हुए वाया सतना-जबलपुर स्पेशल ट्रेन रीवा से शाम 5:10 बजे चलकर सुबह 5 बजे नागपुर पहुंचाएगी। फिरवापिसी में नागपुर से कल सुबह 8 बजे चलकर रात 11 बजे रीवा पहुंचेगी।

Read more: MP-CG Weather Update: बर्फीली हवाओं ने दिखाया असर.. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में और गिरेगा तापमान 

परीक्षार्थियों को मिलेगी भीड़ से राहत

दरअसल, परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा रीवा से नागपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन को एक-एक ट्रिप चलने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01756 रीवा से गुरुवार 28 नवम्बर को एवं गाड़ी संख्या 01755 नागपुर से शुक्रवार 29 नवम्बर को संचालित होगी। इस गाड़ी में एसी, स्लीपर, एवं सामान्य श्रेणी वाले कोच होंगें।

Read more: TI Jitendra Dohre Suspended: मॉल में शॉपिंग करना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, SP ने किया निलंबित 

स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 01756 परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा शाम 17:10 बजे प्रस्थान कर सतना 18:10 बजे, मैहर 18:43 बजे, कटनी 19:35 बजे, जबलपुर 21:30 बजे, नरसिंहपुर 22:40 बजे पहुँचकर, पिपरिया मध्यरात्रि 00:05 बजे और सुबह 05:50 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01755 परीक्षा स्पेशल ट्रेन नागपुर से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान कर इटारसी दोपहर 13:25 बजे, पिपरिया 14:40 बजे, नरसिंहपुर 15:48 बजे, जबलपुर 17:35 बजे, कटनी 19:35 बजे, मैहर 20:58 बजे, सतना 21:40 बजे पहुँचकर रात 23:00 बजे रीवा पहुँचेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers