Train Cancelled In MP. Image Source- IBC24 File
इंदौर: Train Cancelled in MP मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एक मार्च से इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Read More : Bigg Boss 18 Media Press Conference: बिग बॉस ने बुलाई मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस कंटेस्टेंट को मिला चुगली आंटी का टैग, विवियन और शिल्पा पर खूब बरसे पत्रकार
Train Cancelled in MP मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च से 5 मार्च तक मालवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 3 से 7 मार्च तक श्री वैष्णोदेवी कटरा-महू ट्रेन भी निरस्त रहेगी। इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस” 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा उधमपुर – इंदौर एक्सप्रेस” 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को निरस्त रहेगी।
Read More : Gas Station Explosion Latest News : यहां हुआ बड़ा हादसा.. गैस स्टेशन पर विस्फोट से लगी भीषण आग, 15 लोगों की मौत और कई लापता
निरस्त रहने वाली ट्रेनों की सूची:
- मालवा एक्सप्रेस : निरस्त रहने की तारीख: 1 मार्च से 5 मार्च तक
- श्री वैष्णोदेवी कटरा – महू: निरस्त रहने की तारीख: 3 मार्च से 7 मार्च तक
- इंदौर – उधमपुर एक्सप्रेस: 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी को
- उधमपुर – इंदौर एक्सप्रेस: 2, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च
दौर से चलने वाली कौन सी ट्रेनों को 1 मार्च से 5 मार्च तक रद्द किया गया है?
1 मार्च से 5 मार्च तक "मालवा एक्सप्रेस" को रद्द किया गया है।
कौन सी अन्य ट्रेनें 3 मार्च से 7 मार्च तक रद्द रहेंगी?
"श्री वैष्णोदेवी कटरा - महू" ट्रेन 3 मार्च से 7 मार्च तक रद्द रहेगी।
इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस कब-कब रद्द रहेगी?
"इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस" 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी को रद्द रहेगी।
उधमपुर - इंदौर एक्सप्रेस किस तारीख को रद्द होगी?
"उधमपुर - इंदौर एक्सप्रेस" 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को रद्द रहेगी।
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को कितनी परेशानी होगी?
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को यात्रा में कठिनाई और वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढने में परेशानी हो सकती है।