Today Train Cancelled List

Today Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. 28 फरवरी तक रद्द रहेगी दुर्ग से गुजरने वाली ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Today Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. 28 फरवरी तक रद्द रहेगी दुर्ग से गुजरने वाली ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 09:12 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 9:12 am IST

Today Train Cancelled List: उधमपुर रेलवे स्टेशन (एमसीटीएम) से जम्मू और पठानकोट के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पठानकोट के बीच चलने वाली दोनों डीएमयू ट्रेनें 6 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (पीएनआई) कार्य चल रहा है, जिसके कारण 8 से 15 जनवरी तक डीएमयू ट्रेनें पहले ही रद्द की गई थीं। वहीं, अब रेलवे द्वारा जारी नए निर्देशों के तहत PNI कार्य के चलते 15 जनवरी से 6 मार्च तक और अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

Read More: CG News Live Today: नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, सीएम साय इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, इधर कवासी लखमा से पूछताछ करेगी ईडी, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें.. 

रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनकी सूची इस प्रकार है:

  1. 74906/07 पठानकोट-एमसीटीएम डीएमयू: 6 मार्च तक रद्द
  2. 74909/10 पठानकोट-एमसीटीएम डीएमयू: 6 मार्च तक रद्द
  3. 74910 एमसीटीएम-पठानकोट डीएमयू: 6 मार्च तक रद्द
  4. 22941/42 इंदौर-उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस: 5 मार्च तक (14 फेरे)
  5. 20847/48 दुर्ग-एमसीटीएम-दुर्ग एक्सप्रेस: 28 फरवरी तक (14 फेरे)
  6. 12549/50 इंदौर-उधमपुर-इंदौर सुपरफास्ट: 6 मार्च तक (16 फेरे)
  7. 12919/20 मालवा एक्सप्रेस: 1 से 7 मार्च तक (10 फेरे)
  8. 12475 सर्वोदया एक्सप्रेस: 3 और 5 मार्च (2 फेरे)
  9. 22431 सूबेदारगंज-एमसीटीएम एक्सप्रेस: 5 मार्च तक
  10. 22985/86 एमसीटीएम-कोटा साप्ताहिक ट्रेन: 6 मार्च तक (16 फेरे)

Read More: CG Nagriya Nikay Chunav 2025 Date: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, तय हो गई 18 जनवरी की तारीख, जानिए क्या है दिशा निर्देश

अन्य ट्रेनों पर असर

जम्मू रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने अगले 51 दिनों तक 14 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है। इसके साथ ही, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है।

श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें

रद्द की गई ट्रेनों और बदले हुए समय का असर श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ेगा। इस वजह से श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा की योजना बनाने में कठिनाई हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers