SECR Train Ticket Price: Ticket prices of 14 SECR trains reduced

SECR Train Ticket Price: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब ट्रेन में सफर करना हुआ और भी सस्ता, इन 14 ट्रेनों की टिकट के दामों में हुई कटौती

SECR Train Ticket Price: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब ट्रेन में सफर करना हुआ और भी सस्ता, इन 14 ट्रेनों की टिकट के दामों में हुई कटौती

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2024 / 10:25 AM IST
,
Published Date: November 26, 2024 10:23 am IST

SECR Train Ticket Price: रायपुर। लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के बीच अब छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। SECR की 14 ट्रेनों को अब नियमित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यात्रियों को अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा।

Read More: Bigg Boss 18 Week 8 Time God Task Video: टाइम गॉड के लिए फिर शुरू होगी लड़ाई.. बिग बॉस ने दिया ये टास्क, देखें वीडियो 

बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद से इन 14 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे स्पेशल बनाकर चला रहा था। साल 2020 में कोरोना महामारी ने पूरे देश को सकते में ला दिया था। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया। वहीं, हालात सुधारने के साथ ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जाने लगा। इस घटना को 4 साल गुजर गए है और कोरोना महामारी भी लगभग खत्म हो गई है। इसके बाद भी SECR की 14 ट्रेनें स्पेशल बनकर पटरियों में दौड़ रही थी, जिसका खामियाजा यात्री भुगत रहे थे।

Read More: Saiee Manjrekar Hot Pics: ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में सई मांजरेकर ने बरपाया कहर 

स्पेशल होने के कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा था। ऐसे में लोग और जनप्रतिनिधि इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग करने लगे, जिसके बाद SECR ने स्पेशल के रूप में चल रही 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित कर दिया है, इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। खासकर छोटे स्टेशनों में आने जाने वाले हजारों यात्री लाभवित होंगे।

Read More: Rape: लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर हवस मिटाता रहा दरिंदा, आपबीती सुन परिजनों और पुलिस वालों के उड़े होश 

नियमित हुई SECR की ये ट्रेनें

  • 61617 कटनी- चिरमिरी मेमू
  • 51710 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  • 61602 चिरमिरी- कटनी मेमू
  • 51711 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  • 51703 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  • 51712 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  • 51704 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  • 51707 जबलपुर- गोंदिया पैसेंजर
  • 51705 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  • 51708 गोंदिया- जबलपुर पैसेंजर
  • 51706 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  • 51755 चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर
  • 51709 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  • 51756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers