Jabalpur-Bargawan Mahakumbh Special Train: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. 17 जनवरी से इस रूट पर चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Jabalpur-Bargawan Mahakumbh Special Train: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. 17 जनवरी से इस रूट पर चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 09:49 AM IST

Jabalpur-Bargawan Mahakumbh Special Train: जबलपुर। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जबलपुर- बरगवां स्पेशल ट्रेन को रेल बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।  महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को तथा महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05609/05610 जबलपुर-बरगवां-जबलपुर महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ी को प्रारंभ किया गया है। ये ट्रेन 17 जनवरी से सुबह 5.15 मिनिट पर जबलपुर से सिंगरौली के बरगवां स्टेशन के लिए रवाना होगी।

Read More: Today Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. 28 फरवरी तक रद्द रहेगी दुर्ग से गुजरने वाली ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट 

बता दें कि, स्पेशल ट्रेन चलाने पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में एक सप्ताह पहले प्रस्ताव भेजा था।  दरअसल, कटनी सिंगरौली मेमू ट्रेन बंद होने के बाद यात्रियों को परेशानी हो रही थी, जिसके चलते स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में एक सप्ताह पहले प्रस्ताव भेजा था। वहीं, अब  जबलपुर- बरगवां स्पेशल ट्रेन को रेल बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाी होगी।

जबलपुर- बरगवां स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

गाड़ी संख्या 05609 जबलपुर-बरगवां महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ी दिनांक 17 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। जबलपुर स्टेशन से यह गाड़ी सुबह 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए उसी दिन बरगवां स्टेशन पर दोपहर 13:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05610 बरगवां-जबलपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बरगवां स्टेशन से 17 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। बरगवां स्टेशन से यह गाड़ी दोपहर 14:35 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए जबलपुर स्टेशन पर रात्रि 11:35 बजे पहुंचेगी।

Read More: इस देश में महसूस हुए भूकंप के झटके.. सुनामी का अलर्ट जारी, लोगों में डर का माहौल 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा, कटनी साउथ, नई कटनी जंक्शन, कटंगी खुर्द, लखाखेरा, सल्हना, पिपरिया कलां, खन्ना बंजारी, महरोई, दमोय, विजय सोता, बारा, छतैनी, ब्योहारी, दुबरी कलां, कंचनपुर रोड, जोबा, मड़वासग्राम, शंकरपुर भदौरा, निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा, सरइग्राम, गजरा बहरा, देवराग्राम, मझौली स्टेशनों पर रुकेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

महाकुंभ मेले के लिए शुरू की गई यह स्पेशल ट्रेन कौन सी है?

महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 05609/05610 जबलपुर-बरगवां-जबलपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

यह ट्रेन किस उद्देश्य से शुरू की गई है?

यह ट्रेन महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने और उन्हें सुरक्षित, सुगम, और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह ट्रेन किन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी?

इस ट्रेन का स्टॉपेज जबलपुर और बरगवां के बीच के प्रमुख स्टेशनों पर होगा। विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन पर संपर्क करें।

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन कब तक चलेगी?

महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन अस्थायी रूप से संचालित की जाएगी। ट्रेन की अवधि की सटीक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा जारी समय-सारणी देखें।

इस ट्रेन की टिकट बुकिंग कैसे की जा सकती है?

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर की जा सकती है।