Maha Kumbh Train Ticket: महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म ट्रेन टिकट? अपनाएं ये ट्रिक्‍स, मिनटों में बुक होगी सीट! |

Maha Kumbh Train Ticket: महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म ट्रेन टिकट? अपनाएं ये ट्रिक्‍स, मिनटों में बुक होगी सीट!

महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म ट्रेन टिकट? How to get a confirmed ticket in Maha Kumbh train

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 10:28 AM IST
,
Published Date: January 18, 2025 10:28 am IST

नई दिल्लीः Maha Kumbh Train Ticket उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। अब तक 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, लेकिन संख्या अधिक होने से श्रद्धालुओं को कंफर्म टिकट की समस्‍या से जुझना पड़ रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्‍स बताएंगे, जिससे बुकिंग करते ही आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है।

Read More : Crime News: अपने ही भाई से इश्क लड़ा रही थी युवती, तभी हो गई दूसरे की एंट्री, पहले को पता चलते ही दे दी ये खौफनाक सजा

Maha Kumbh Train Ticket दरअसल, देश के अलग-अलग हिस्सों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज पहुंच रही है। भारतीय रेलवे ट्रेनों में एसी क्‍लास और स्‍लीपर क्‍लास के लिए तत्‍काल टिकट बुकिंग का विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है। एसी क्‍लास के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे ओपेन होती है। वहीं नॉन एसी क्‍लास यानी स्‍लीपर कैटेगरी के लिए तत्‍काल टिकट बुक करने की विडों 11 बजे ओपेन होती है। तत्‍काल टिकट बुकिंग के दौरान सबसे ज्‍यादा समय पैसेंजर्स की डिटेल्‍स यानी नाम, उम्र, लिंग जैसी जानकारी देने में वक्‍त चला जाता है और इतने समय में सारे टिकट बुक हो जाते हैं, इसलिए अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो IRCTC की वेबसाइट पर एक मास्टर लिस्ट पहले से बनाकर तैयार रखें। आप IRCTC के My Profile Section में जाकर मास्टर लिस्ट बना सकते हैं। आप इस लिस्ट में 20 पैसेंजर्स को एड कर सकते हैं। इससे टाइम की पूरी बचत होती है और कंफर्म टिकट पाने की संभावना भी बढ़ जाती है।

Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, इन जिलों में सर्द हवाओं से गिरेगा तापमान, बरतें सावधानी 

बिना ओटीपी पेमेंट गेटवे

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट ऑनलाइन मोड यानी इंटरनेट बैंकिंग या कार्ड से किया जाता है। लेकिन, इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड से पेमेंट के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन के चलते देरी हो जाती है। ऐसे में आप ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें तो बेहतर है जैसे रेलवे ई-वॉलेट, पेटीएम और UPI शामिल है।

हाई इंटरनेट जोन में रहना चाहिए

अक्‍सर देखा जाता है कि लो इंटरनेट के कारण आईआरसीटीसी के ऐप खुलने में समस्‍या आती है। खासकर तत्‍काल टिकट बुकिंग के दौरान तो लो इंटरनेट के चलते साइट ज्‍यादा स्‍लो पड़ जाती है। ऐसे में आपको तत्‍काल टिकट बुकिंग के दौरान हाई इंटरनेट जोन में रहना चाहिए। इन तरीकों को अपनाकर आप भी तत्‍काल कंफर्म टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

Read More : Uttar Pradesh News: पति से नाराज पत्नी ने पीया कीटनाशक, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

तत्‍काल टिकट बुकिंग के लिए बेस्ट समय क्या है?

तत्‍काल टिकट बुकिंग के लिए एसी क्‍लास की विंडो सुबह 10 बजे और स्‍लीपर क्‍लास की विंडो सुबह 11 बजे ओपन होती है।

कंफर्म टिकट बुकिंग के लिए मास्टर लिस्ट कैसे मददगार है?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर My Profile Section में मास्टर लिस्ट बनाकर आप 20 पैसेंजर्स की डिटेल पहले से सेव कर सकते हैं। इससे बुकिंग के समय समय की बचत होती है और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

पेमेंट के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन में देरी कैसे रोकें?

पेमेंट के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन से बचने के लिए रेलवे ई-वॉलेट, पेटीएम, या UPI का उपयोग करें। यह तेज और अधिक सुविधाजनक है।

कंफर्म टिकट के लिए इंटरनेट की क्या भूमिका है?

तत्‍काल टिकट बुकिंग के दौरान हाई इंटरनेट स्पीड ज़रूरी है। लो इंटरनेट के कारण साइट स्लो हो सकती है, जिससे बुकिंग में देरी होती है।

महाकुंभ के लिए क्या रेलवे ने कोई स्पेशल ट्रेन चलाई है?

जी हां, महाकुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है ताकि श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुँचने में सुविधा हो।
 
Flowers