Indian Railway New Time Table: भोपाल। साल खत्म होने में महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। नए साल 2025 की शुरुआत होने के साथ क्रेडिट कार्ड, गैस सिलेंडर के दाम से लेकर कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में अब रेलवे भी बड़ा बजलाव करने जा रहा है। जी हां.. 1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और टाइमिंग में बदलाव होने वाला है। रानी कमला पति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी होगा।
रेलवे लागू करेगा नई समय-सारणी
बता दें कि, रेलवे नए साल में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करेगा। रेलवे के अनुसार, समय में आंशिक परिवर्तन और गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी। ऐसे में रेवले ने अपने यात्रियों को सलाह दी है कि, असुविधा से बचने के लिए इनक्वायरी करके ही सफर करें। यात्री किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 1 जनवरी से प्रभावी समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, रेल हेल्पलाइन नंबर 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
इन ट्रेनों के बदलेंगे नंबर
इन ट्रेनों का बदलेगा समय
रानी कमला पति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत कुल 15 ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। नई टाइमिंग और ट्रेन नंबर की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशनों से प्राप्त की जा सकती है।
नया शेड्यूल 1 जनवरी 2025 से लागू होगा।
ट्रेन नंबर में बदलाव रेलवे के नए प्रबंधन सिस्टम के तहत किया गया है ताकि ट्रेनों की पहचान और संचालन में आसानी हो।
नया टाइमिंग जानने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे ऐप, या नजदीकी स्टेशन पर संपर्क करें।
ट्रेन के समय में बदलाव का असर आपके टिकट पर नहीं पड़ेगा। आपका टिकट वैध रहेगा, लेकिन आपको नई टाइमिंग के अनुसार यात्रा करनी होगी।