दिल्ली। 78th Independence Day 2024: भारत आज आजादी के 77 साल पूरा कर चुका है और अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर पूरे देश में आज जश्न का माहौल है और तमाम जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ झंडा वंदन समारोह हो रहे हैं। वहीं आज गुरूवार के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लालकिले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को बधाई दी। इसी के साथ पीएम मोदी राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया।
बता दें कि PM ने हर घर तिरंगा कैंपेन भी लॉन्च किया था, जिसमें आम नागरिकों को तिरंगा फहराकर देश के लिए अपना प्रेम जताने के लिए प्रेरित किया गया। इस साल के स्वतंत्रता दिवस का थीम “विकसित भारत 2047” है, जो आजादी के 100 साल बाद, मतलब 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के सरकार के लक्ष्य को प्रदर्शित करता है। वहीं 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी बापू को नमन करने के बाद लाल किला पहुंचेंगे। राजघाट से लाल किले के लिए रवाना हुए।
78th Independence Day 2024: वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार खास बात यह है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
#WATCH 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।#IndependenceDay2024
(सोर्स: PM मोदी यूट्यूब) pic.twitter.com/9j0eCXkjV0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024