Jashn-e-Azadi, CM Baghel gave 4 new districts and 25 tehsils to

जश्न-ए-आजादी, सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को 4 नए जिले और 18 तहसील की दी सौगात

Jashn-e-Azadi, CM Baghel gave 4 new districts and 18 tehsils to Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: August 15, 2021 9:42 am IST

4 new districts and 25 tehsils रायपुर, छत्तीसगढ़।  जश्न-ए-आजादी के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य को 4 नए जिले और 18 तहसीलों की सौगात दी है।

पढ़ें- जश्न-ए-आजादी, सीएम बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा

छत्तीसगढ़ के 4 नए जिले
मोहला मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने का ऐलान किया गया है। राज्य में अब कुल 32 जिले हो गए हैं।

पढ़ें- सीएम निवास में मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ध्वजारोहण, विधानसभा में एपी सिंह ने फहराया तिरंगा

 नए तहसीलों की घोषणा की

नांदघाट, सुहेला, भडग़ांव, सीपत, बोदरी, बिहारपुर,
चांदो, रघुनाथनगर, कोचली, कोटमी- सकोला, सरिया,

पढ़ें- 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, यहां 300 से ज्यादा लोगों की मौत

छाल, अजगरबहार, बरपाली, अहिवारा, सरोना, कोरर,
बारसूर, मर्दापाल, धनोरा, अड़भाड़, कुटरू, गंगालूर,
लालबहादुर नगर, तोंगपाल तहसीलों की घोषणा

 

 
Flowers