#SwarnasharadaScholarship 2022: State topper daughters given amount of Rs 1 lakh

#SwarnasharadaScholarship 2022 : होनहार बेटियों को सम्मानित करेगा IBC24, 12वीं में टॉप करने वाले को एक लाख की विशेष छात्रवृत्ति

होनहार बेटियों को सम्मानित करेगा IBC24 : SwarnasharadaScholarship 2022: State topper daughters will be given an amount of Rs 1 lakh

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2022 / 09:34 PM IST
,
Published Date: April 29, 2022 6:20 pm IST

भोपालः SwarnasharadaScholarship 2022 : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का सबसे भरोसेमंद चैनल IBC24 हमेशा जनसरोकार के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में IBC24 की ओर से इस साल फिर 12वीं के टॉपर्स को जून के पहले हफ्ते में स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप दी जाएगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हर जिले की टॉपर बेटियों को 50-50 हज़ार रुपए और 12वीं में प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा को एक लाख की विशेष स्वर्ण शारदा छात्रवृत्ति मिलेगी। स्टेट टॉपर के स्कूल को भी 1 लाख रूपए का विशेष सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के 10 संभाग और छत्तीसगढ़ के 5 संभाग में टॉप करने वाले छात्रों को भी 50-50 हजार की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी।

Read more :  छात्रों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे ये 56 वर्षीय विधायक, 5 लाख विद्यार्थियों में उनका नाम भी शामिल 

SwarnasharadaScholarship 2022 : IBC24 के चेयरमेन सुरेश गोयल ने मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मैं जिलों और प्रदेश में टॉप करने वाली बेटियों को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का हकदार बनने की विशेष बधाई देना चाहता हूं।

Read more : पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प, फायरिंग, पत्थर और तलवारें चलीं, मचा बवाल 

उन्होंने कहा कि इस साल जून माह के पहले हफ्ते में IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप समारोह का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें मध्यप्रदेश की टॉपर बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के हर जिले की टॉपर बेटियों को 50-50 हज़ार रुपए और 12वीं में प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा को एक लाख की विशेष स्वर्ण शारदा छात्रवृत्ति मिलेगी। स्टेट टॉपर के स्कूल को भी 1 लाख रूपए का विशेष सम्मान दिया जाएगा। वहीं संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बेटों को भी 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।