CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर पढ़ें ये खबर..वरना पड़ सकता है पछताना |

CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर पढ़ें ये खबर..वरना पड़ सकता है पछताना

CG dhamtari fraud News: वार्ड की सैकड़ों महिलाओं से लाखों की रकम जमा कराई जा रही थी, साल भर बाद भी पैसे नहीं मिलने पर महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ।

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 08:03 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 8:02 pm IST

धमतरी: CG fraud News धमतरी में एक बार फिर महिलाओं को बीसी में पैसे जमा करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां की ही वार्ड की सैकड़ों महिलाओं से लाखों की रकम जमा कराई जा रही थी, साल भर बाद भी पैसे नहीं मिलने पर महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ। तब जाकर आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

read more: पाकिस्तानी सेना ने नौ मई की हिंसा में शामिल 19 दोषियों की दया याचिका स्वीकार की

CG fraud News बताया जा रहा है धमतरी के हटकेश्वर वार्ड की रहने वाली करीब 128 महिलाओं को वार्ड की ही रहने वाली साधना देवांगन नामक महिला ने बीसी के नाम पर पैसे जमा करने की बात कही थी। जिस पर सभी महिलाओं ने हर महीना बीसी में पैसे जमा करना शुरू कर दिया था। जिसमें एक साल बाद जमा पैसा एक मुस्त वापस मिलना था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं को जमा पैसा वापस नहीं मिला।

read more:  Lormi Murder Case: मुंगेली में नए साल की शुरुआत डबल मर्डर से.. मामूली विवाद ने लिया खूनी मोड़, लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या

CG fraud News महिलाओं ने अपने जमा पैसे को मांगने कई बार गुहार लगाई, लेकिन महिला ने हर बार बहाना देकर पैसे के लिए महिलाओं को घुमाती रही। इसके बार उन्हे ठगी का एहसास हुआ और आज थक हार कर महिलाओं ने सिटी कोतवाली पहुंचकर उक्त महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बहरहाल पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। एक अनुमान के मुताबिक आरोपी महिला द्वारा करीब 9 लाख की ठगी की गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इसके लिए बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers