मुजफ्फरनगर: Wife Harassment Case: ससुराल वालों और पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पुरुषों के खुदकुशी करने के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा की एक मामला अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां एक युवक ससुराल वालों और पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक जहर खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Wife Harassment Case: मामला शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के रामपुरी इलाके का है। यहां के रहने वाले राहुल ने वीडियो में कहा, पत्नी ज्योति और ससुराल वाले उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। उससे 12 लाख रुपये की मांग कर रही है। उसकी शादी को अभी एक साल ही हुआ है, लेकिन इस दौरान उसे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है। राहुल ने ये भी खुलासा किया कि कई बार उसके ससुराल वाले उसके घर आकर मारपीट कर चुके हैं। उसने बताया कि ससुराल वालों की इस हरकत से वह और उसका परिवार डरे हुए हैं। राहुल ने कैमरे पर इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा, मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए। मैं इन अत्याचारों से तंग आ चुका हूं।
लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर राहुल ने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की। घटना के बाद उसे तुरंत घास मंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। मामले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर : ससुराल वालों और पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवक जहर खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया।
इसमें उसने कहा, ससुराल वाले और पत्नी उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं। झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रह हैं। युवक के घर वालों… pic.twitter.com/KUl9jaTvYe
— IBC24 News (@IBC24News) March 17, 2025