नई दिल्ली। What is Bima Sakhi Yojana: पीएम मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे। जहां उन्होंने महिलाओं के लिए एक लाभकारी योजना ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को खास प्रशिक्षण मिलेगा। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने 10वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की है। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी सौंपे ।
क्या है ‘बीमा सखी योजना’?
इस योजना के लिए महिलाओं को पहले तीन वर्षों तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता में सुधार हो सके। इसके बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट बन सकती हैं और कुछ महिलाओं को एलआईसी में विकास अधिकारी की भूमिका भी दी जाएगी।
Read More: Pune Crime News : भाजपा विधायक के मामा की हत्या, सुबह हुआ था अपहरण, इलाके में फैली सनसनी
खर्च होंगे 700 करोड़
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर पानीपत में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। यह विश्वविद्यालय बागवानी तकनीक, फसल विविधीकरण और शोध के क्षेत्र में कार्य करेगा। इस परियोजना पर 700 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा हरियाणा और राजस्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके जरिए राज्य में महिला सशक्तिकरण को और बल मिलेगा।
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/4OLMcyyNPm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024