रायपुर: viniyog bill passed in Chhattisgarh assembly, छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विनियोग विधेयक 7 घंटे से ज्यादा देर तक सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायकों की चर्चा की। जिसके बाद विनियोग विधेयक को पारित किया गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा क्या कांग्रेस और भाजपा देखकर काम किया जाता है। जो राशि स्वीकृत है उसे धरातल में उतारने में कितना समय लगेगा। डीपीआर बनने में ही कई महीने गुजर जाते हैं ।
viniyog bill passed in Chhattisgarh assembly, उन्होंने कहा इस बार भी बजट का करोड़ों रुपए खर्च नहीं किया जा सका। सरकार एक साल में 30000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है। भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, अगर नहीं जांच कराई जाती तो मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। उन्होंने कहा हममें से बहुत सारे लोग 2047 तक ऊपर चले जाएंगे । जब रहेंगे ही नहीं तो 2047 को कैसे देख पाएंगे।
read more ; सेपक टकरा विश्वकप 2025: राष्ट्रगान गाए जाने की घोषणा के बीच मंच से उतरे नीतीश
चर्चा के दौरान वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाई। उन्होंने कहा कि 1 साल में हमने मोदी की प्रमुख गारंटी को पूरा किया है । ज्यादा कर्ज लेने को लेकर कांग्रेस केवल आरोप लगा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ की जनता को आवास नहीं मिला था, हम आवास दे रहे हैं। आज 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि दे रहे हैं। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही है। जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।