Urvashi's Trolled For Dance Moves | Daaku Maharaaj Film

Urvashi’s Trolled For Dance Moves : अपनी बाप की उम्र के एक्टर के साथ इस एक्ट्रेस ने किया रोमांस, इस सीन पर मचा बवाल, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास…

Urvashi's Trolled For Dance Moves : अपनी बाप की उम्र के एक्टर के साथ इस एक्ट्रेस ने किया रोमांस, इस सीन पर मचा बवाल

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 01:19 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 1:08 pm IST

Urvashi’s Trolled For Dance Moves : एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ का हालहि में एक गाना रिलीज हुआ हैं।’दाबिदी दिबिदी’ नये गाने में फिल्म के लीड एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ उर्वशी रौतेला डांस करती नजर आई हैं। डांस स्टेप्स देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इस गाने को अश्लील और घटिया कह रहे हैं। दोनों की उम्र के अंतर पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

 

https://www.instagram.com/reel/DEXf_rPopxd/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

 

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाना रिलीज होने की अनाउंसमेंट की थी। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था ये रहा इलेक्ट्रिफाइंग दबिड़ी दिबिड़ी का पूरा गाना हमारी मेगा पीरियड ड्रामा फिल्म डाकू महाराज से। मासेस ऑफ गॉड म्यूजिक थामन और नंदमुरी मालाकृष्णा की तरफ से ये एक परफेक्ट न्यू ईयर गिफ्ट है। एनर्जी एंजॉय कर सेलिब्रेट करें। साथ ही फिल्म 12 जनवरी 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

गाने के रिलीज होते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने की कोरियोग्राफी को लेकर नराजगी जहिर कर रहे हैं। कमेंट करते हुए किसी ने लिखा बेहद अश्लील गाना, तो किसी ने लिखा आज तक की सबसे घटिया कोरियोग्राफी,और एक ने लिखा हे भगवान ये लोग क्या कर रहे हैं…और ये एक्ट्रेस काम पाने के लिए हमेशा एक लेवल नीचे जा रही हैं। एक एक्स यूजर्स ने गाने कि क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा – तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को ऐसे अश्लील गाने शूट करने में शर्म नहीं आती? इसलिए बेहतर होगा कि इसकी बजाय पॉर्न फिल्में बनाना शुरू करें। ऐसे गाने को करने के लिए उर्वशी को भी शर्म आनी चाहिए…

 

https://x.com/kamaalrkhan/status/1875273215398010991

 

उम्र के अंतर पर उठाए सवाल

आपको बता दें नंदामुरी बालकृष्ण की उम्र 64 और उर्वशी की उम्र 30 जिसके चलते उनके बीच के उम्र का अंतर भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। इस गाने में नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला की नाभि पर हाथ मारते हुए और ड्रेस से खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने इसे अश्लील और घटिया बताया है। वही एक एक्स यूजर ने गाने कि क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा…’मैंने अभी क्या देखा? एक बड़ा आदमी लड़की के साथ बुरे तरीके से डांस कर रहा है जो उसकी बेटी की उम्र की है। ऐसी ‘जीनियस’ कोरियोग्राफी कौन लेकर आता है और हीरो इस बात के लिए क्यों राजी हुआ? पूरी तरह घिनौना।’

 

https://x.com/ventingout247/status/1874821730877030477

 

उर्वशी को एज गैप से नही हैं कोई ऐतराज

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस उम्र के अंतर पर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं बालकृष्ण गरु के साथ जोड़ी बना रही हूं और हमारे बीच उम्र का अंतर है… वह 60 या 70 के दशक के हैं और यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा उम्र का अंतर है। लेकिन ये अच्छा ही है।’

‘डाकू महाराज’ में ये सितारे आएंगे नजर

साउथ की अपकमिंग फिल्म ‘डाकू महाराज’12 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म को बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने वाल्टेयर वीरैया जैसी हिट फिल्म बनाई थी। फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला और नंदामुरी बालकृष्ण लीड रोल में नजर आएंगे जबकि बॉबी देओल इस फिल्म में विलन का रोल नजर आएंगे।

 
Flowers