DA of central employees increased by 2%
CLOSED

Today News and LIVE Update 28 March 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की बड़ी सौगात, DA में की 2% की बढ़ोतरी 

Today News and LIVE Update 28 March 2025: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर जारी, सीएम मोहन आज श्रमिकों परिवारों के खाते में डालेंगे राशि

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 11:53 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 10:18 am IST

नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 2% की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। यह वृद्धि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए लाभकारी होगी। 78 महीनों में यह पहला मौका है जब महंगाई भत्ता सिर्फ 2% बढ़ाया गया है। इस वृद्धि का असर लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स पर पड़ेगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से उनके वेतन में वृद्धि होगी, जिससे उनके जीवनयापन की लागत में मदद मिलेगी।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर जारी

Today News and LIVE Update 28 March 2025: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रखा है। पिछले चार दिनों से चल रहे इस अभियान में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि तीन जवान शहीद हुए हैं। गुरुवार को कठुआ के राजबाग इलाके के जखोले गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। चार दिन से सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एनएसजी की संयुक्त कार्रवाई जारी हैं। मारे गए आतंकी हाल ही में हीरानगर में हुई मुठभेड़ से जुड़े हो सकते हैं। आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबलों को भी नुकसान पहुंचा हैं । एम-4 कार्बाइन, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, आईईडी बनाने की सामग्री जब्त की हैं । हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।

Read More :  Kathua Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर जारी, पुलिस के 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

सीएम मोहन आज श्रमिकों परिवारों के खाते में डालेंगे राशि

Today News and LIVE Update 28 March 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 28 मार्च को मंत्रालय में संबल योजना के तहत 23,162 प्रकरणों में कुल 505 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, विभिन्न स्थानों पर मंत्री एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों को विभिन्न दुर्घटनाओं और जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा प्रदान करना है। इसमें श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है, जैसे मृत्यु, अपंगता, अंत्येष्टि, प्रसूति सहायता, और शिक्षा के लिए मदद।

Read More :  Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में फिर आई तेजी, जानें आपके शहर में आज कितना हैं गोल्ड का रेट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलौदाबाजार दौरे पर 

Today News and LIVE Update 28 March 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बलौदाबाजार जिले में रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गोंडवाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और इसके साथ ही बलौदाबाजार के मनोविकास केंद्र का भी दौरा करेंगे।

The liveblog has ended.