steel industries will get cheap electricity in Chhattisgarh

Sai cabinet ke faisle: साय कैबिनेट का अहम फैसला, इन स्टील उद्योगों को ऊर्जा शुल्क में राहत, विशेष पैकेज की घोषणा

steel industries will get cheap electricity in Chhattisgarh: एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विशेष राहत पैकेज ​दिए जाने का निर्णय लिया गया है। ऊर्जा प्रभार में 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 04:42 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 4:40 pm IST

रायपुर: steel industries will get cheap electricity in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ राज्य में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है तथा उनका लोड 2.5 एमव्हीए से अधिक है, उनको औद्योगिक एवं आर्थिक मंदी के कारण तथा उन्हे प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने और राहत देने के उद्देश्य से कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विशेष राहत पैकेज ​दिए जाने का निर्णय लिया गया है। ऊर्जा प्रभार में 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया है।

read more:  अदाणी एनर्जी के पास कुल ऑर्डर बढ़कर 54,700 करोड़ रुपये पर

विष्णुदेव साय कैबिनेट ने राज्य के स्टील उद्योगों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है । राज्य के मिनी स्टील प्लांट को ऊर्जा प्रभार में एक रुपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया । यह छूट कैप्टिव पॉवर प्लांट को छोड़कर एक मेगावाट से कम तथा 2.5 एमवीए से अधिक क्षमता वाले स्टील उद्योगों के लिए दी गई है।

read more:  सिर्फ छह माह में आंध्र प्रदेश के लिये तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई: शाह

steel industries will get cheap electricity in Chhattisgarh: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के ठीक पहले साय सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में किसानों, युवाओं, छात्रों कलाकारों और उद्योगपतियों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए । बैठक के बाद डिप्टी CM अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है तथा उनका लोड 2.5 एमव्हीए से अधिक है उन्हे राहत देने के लिए विशेष राहत पैकेज अंतर्गत ऊर्जा प्रभार में 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया है।

read more:  Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी के भतीजे पहुंचे महाकुंभ, दोस्तों संग गाया कबीर भजन, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ स्टील उद्योगों ने उत्पादन बंद कर दिया था। 29 जुलाई 2024 से लगभग 150 मिनी स्टील प्लांट और 50 अन्य स्पंज आयरन प्लांट हड़ताल पर थे। विद्युत दरों में वृद्धि के कारण लौह बनाने की कीमत काफी बढ़ गई थी। स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन ने राज्य सरकार से पांच सालों के लिए 1.40 रुपये की अनुदान के साथ 15 सालों के लिए 8 प्रतिशत विद्युत शुल्क को 0 करने की मांग की थी।

मिनी स्टील उद्योग संघ ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने राज्य सरकार के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग और मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के बीच काफी अंतर है, फिर भी हम आभारी और संतुष्ट हैं कि हमारी बात सुनी गई। यह निर्णय इस बात को दर्शाता है कि हम सरकार को यह समझाने में सफल रहे कि इस्पात उद्योग छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि आगे भी हम सरकार के साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे और राज्य के सभी इस्पात उद्योगों को समर्थन देने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र को सुदृढ़ बनाना और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में योगदान देना है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers