beef found in Bhilai

Beef found in Bhilai: भिलाई में दो घरों में गौमांस मिलने पर मचा बवाल, एक आरोपी ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

beef found in Bhilai : बजरंग दल को एक महीने से खबर थी कि इस एरिया में गौमांस बिकता है, जिसके बाद आज एक कार्यकर्ता ग्राहक बनकर आया और गौमांस खरीद कर ले गया। जिसके बाद बजरंगी पुलिस के साथ वहां पहुंचे। पर इसी बीच वहां गौमांस बेचने वाले लोग फरार हो चुके थे।

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: January 19, 2025 / 07:09 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 7:04 pm IST

भिलाई: beef found in Bhilai , भिलाई में आज दोपहर फरीदनगर से लगे कृष्णानगर ह्ड्‌डी गोदाम एरिया में गौमांस मिलने से सनसनी फैल गई। यह गौमांस बजरंगियों ने बकायदा स्ट्रीग कर पकड़ा। बजरंग दल को एक महीने से खबर थी कि इस एरिया में गौमांस बिकता है, जिसके बाद आज एक कार्यकर्ता ग्राहक बनकर आया और गौमांस खरीद कर ले गया। जिसके बाद बजरंगी पुलिस के साथ वहां पहुंचे। पर इसी बीच वहां गौमांस बेचने वाले लोग फरार हो चुके थे।

बजरंगदल के जिला संयोजक राजीव लोचन राकेश तिवारी ने बताया कि जिस युवक ने गौमांस खरीदा था, उसने यूपीआई से पेमेंट किया था जो किसी ज्ऊन्नदीन के नाम से था। इधर इस मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब जिस घर में गौमांस मिला, उसी घर के एक लड़के ने सुसाइड कर लिया। घरवालों का आरोप है कि बजरंग दल और पुलिस को देख डर के मारे उनके बेटे लोकेश सोनी ने आत्महत्या कर ली।

read more: Kasdol Theft Case: दूकान से निकाले गए कर्मचारी ने ही की थी व्यापारी के घर चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

बता दें कि यहां तीन मकानों में गौमांस मिला था, जिसमें एक घर ऱाजा सोनी नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। राजा सोनी की पत्नी और मृतक की चाची संतोषी सोनी ने बताया कि उनका भतीजा लोकेश खाने का शौकीन था और वह मांस लेकर आया था,लेकिन वह कहां से लेकर आया और किससे लेकर आया यह पता नहीं, लेकिन जब वहां बजरंग दल और पुलिस पहुंची तो उन्होंने अपने भतीजे को एक कमरे में भेजकर बाहर से ताला लगा दिया ताकि कोई झगड़ा झंझट न हो। जब वहां से लोग चले गए और उन्होंने कमरा खोला तो लोकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

read more:  Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति, पूरी होगी हर मनोकामना

इस पूरे मामले में सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि जिन दो घरों से गौमांस और गौवंश की हडि्डयां मिली है। उस दो संदिग्ध राजा सोनी और जैनुद्दीन पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं लोकेश सोनी के सुसाइड पर भी मर्ग कायम कर लिया गया है। दोनों ही मामले की जांच की जा रही है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers