Telangana Naxal Surrender News | Image Source | IBC24
तेलंगाना: Telangana Naxal Surrender News: तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत 60 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण (सरेंडर) कर दिया। ये सभी नक्सली लंबे समय से विभिन्न एरिया कमेटियों में सक्रिय थे और कई हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे थे। इनका सरेंडर कोत्तागुडेम एसपी कार्यालय में हुआ जहां पुलिस अधिकारियों ने इन्हें कानूनी सहायता और पुनर्वास योजना के बारे में जानकारी दी।
Read More : Gas And Acidity Problem: होली पर पकवान खाकर अगर हो जाए गैस और एसिडिटी की समस्या, तो काम आएंगे ये अचूक उपाय
Telangana Naxal Surrender News: सरेंडर करने वाले नक्सली भद्राद्री कोत्तागुडेम और आसपास के इलाकों में सक्रिय थे। इनमें से कई नक्सली माओवादी संगठनों से जुड़े रहे हैं और सुरक्षाबलों के खिलाफ कई हमलों में शामिल थे। पुलिस और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर इन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
Telangana Naxal Surrender News: तेलंगाना पुलिस लगातार नक्सलियों को हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील कर रही थी। इसके तहत सरकार द्वारा पुनर्वास योजना चलाई जा रही है, जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार, आर्थिक सहायता और पुनर्वास के अवसर दिए जाते हैं।
Telangana Naxal Surrender News: सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। इन्हें रोजगार के अवसर, घर और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें।