CG News: रायपुर में HIV के साथ जी रहे लोगों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ में लिंक एआरटी केंद्र का शुभारंभ

CG News: इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को दवाइयों के नियमित सेवन करते हुए सामान्य जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया और एआरटी दवाओं के लिए सरगुजा जाने की तकलीफ को दूर किया। अब मनेंद्रगढ़ में ही लोगो को दवाएं मिल सकेंगी।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 07:26 PM IST

रायपुर: CG News, आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को सर्किट हाउस रायपुर में एचआईव्ही के साथ जी रहे लोगों का राज्य स्तरीय सम्मेलन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जायसवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनेंद्रगढ़ में लिंक एआरटी केंद्र का शुभारंभ किया । इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को दवाइयों के नियमित सेवन करते हुए सामान्य जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया और एआरटी दवाओं के लिए सरगुजा जाने की तकलीफ को दूर किया। अब मनेंद्रगढ़ में ही लोगो को दवाएं मिल सकेंगी।

read more:  सरकार 125 सीसी तक के दोपहिया वाहनों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत करेः हीरो मोटोकॉर्प सीईओ

समाज से भेदभाव दूर करना सबसे बड़ी चुनौती

इस दौरान सचिव, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन अमित कटारिया ने अपने उद्बोधन में सभी का आह्वान किया कि समाज से भेदभाव दूर करना सबसे बड़ी चुनौती है। इसको दूर करने में अब सबको साथ मिलकर आगे आने की जरूरत है । स्वागत उद्बोधन में ओ एस डी स्वास्थ एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़ शासन एवं आयुक्त सह संचालक स्वस्थ सेवाएं डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा राज्य में एचआईवी से जी रहे लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही नियमित दवाओं के सेवन के लिए आग्रह किया । उन्होंने सभी को प्रोत्साहित किया की शासन की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लाभ प्राप्त करें एवं जो समस्याएं होती है उनके निराकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

read more:  स्मृति का सबसे तेज शतक, रिकॉर्डों की बारिश, भारत ने 3-0 से श्रृंखला जीती

मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

CG News, वहीं विभिन्न विभागों महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, विधिक सेवा प्राधिकरण आदि के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और समस्याएं को दूर किया। समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेषित किया । नियमित दवाइयों के सेवन के साथ स्वस्थ जीवन जी रहे लोगों को तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सुइयों के माध्यम से नशे का सेवन करने वाले 2 व्यक्ति जो आज नशे से मुक्त है को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया और अंत में अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में समिति के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राज्य के नेटवर्क के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।

read more: टोरेस घोटाला: पुलिस की सुस्ती पर अदालत हैरान, ‘व्हिसलब्लोअर’ को सुरक्षा देने का आदेश दिया

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp