Kashmir Vande Bharat train

Kashmir Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन से सिर्फ 3 घंटे में पहुंचेंगे कश्मीर, टाइमिंग्स जानें

Kashmir Vande Bharat train : अब यात्री जम्मू से श्रीनगर तक का सफर सिर्फ 3 घंटे 10 मिनट में पूरा कर सकते हैं, साथ ही बर्फबारी और खूबसूरत वादियों का आनंद भी ले सकेंगे।

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 07:25 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 7:25 pm IST

Kashmir Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जो लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक बनाएगा। इस नई सुविधा का यात्रियों को बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कि वंदे भारत का स्लीपर संस्करण राजधानी दिल्ली से श्रीनगर के बीच सेवा शुरू करेगा। इस बीच, जम्मू से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। अब यात्री जम्मू से श्रीनगर तक का सफर सिर्फ 3 घंटे 10 मिनट में पूरा कर सकते हैं, साथ ही बर्फबारी और खूबसूरत वादियों का आनंद भी ले सकेंगे।

read more:  Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर प्रियंका गांधी का Tweet.. लिखा, ‘उचित मुआवजा और नौकरी पर सरकार करें विचार’..

जम्मू से श्रीनगर तक का सफर महज 3 घंटे 10 मिनट में

वंदे भारत ट्रेन जम्मू से श्रीनगर का सफर केवल 3 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी। इसके साथ ही जम्मू से श्रीनगर के बीच दो अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी। इस नए ट्रेन रूट पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बनाया गया है, जो चिनाब नदी पर स्थित है। यह ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है, और वंदे भारत ट्रेन इसी पुल से होकर गुजरेगी।

ट्रेन की टाइमिंग्स

जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन कटरा स्टेशन से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और कटरा 3:55 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से स्थानीय यात्रियों के साथ-साथ कश्मीर आने वाले पर्यटकों को भी बड़ा फायदा होगा।

विशेष डिज़ाइन और नई तकनीक

रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को कश्मीर की ठंड के मद्देनजर खास डिजाइन किया है। ट्रेन में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पानी माइनस तापमान में भी न जमे। इससे यात्री किसी भी मौसम में आरामदायक यात्रा का अनुभव ले सकेंगे।

read more:  Singrauli Crime News : सेप्टिक टैंक में मिले 4 लोगों के शव, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

लॉन्चिंग की प्रतीक्षा

हालांकि ट्रेन की शुरुआत की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन टाइमटेबल जारी होने के बाद माना जा रहा है कि यह सेवा जल्द ही शुरू होगी। जम्मू-श्रीनगर रेल रूट लगभग तैयार हो चुका है और इसकी लॉन्चिंग का सभी को इंतजार है।

इस नई सेवा से न केवल स्थानीय लोगों की यात्रा सुगम होगी, बल्कि कश्मीर के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers