#SarkaronIBC24: वित्त मंत्री के ऐलान से इनकम टैक्स भऱने वाले 10 करोड़ लोगों को राहत! क्या कुछ हुआ टैक्स में बदलाव जानें

union Budget 2024: टैक्स की दरों को घटाने के साथ, छूट का दायरा भी बढ़ा दिया है..नए टैक्स स्लैब के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा..

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 12:07 AM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 12:07 AM IST
इनकम टैक्स भऱने वाले 10 करोड़ लोगों को राहत, image source: ibc24

इनकम टैक्स भऱने वाले 10 करोड़ लोगों को राहत, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार के इस फैसले का फायदा इनकम टैक्स भरने वाले 10 करोड़ लोगों को मिलेगा
  • रेंट से होने वाली इनकम पर TDS छूट दोगुनी की गई
  • अब 6 लाख रुपए तक के सालाना किराए पर TDS नहीं काटा जाएगा

नईदिल्ली: #SarkaronIBC24, मोदी 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट पेश हो गया..बजट मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया..जी हां अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा..वित्त मंत्री के ऐलान से इनकम टैक्स भऱने वाले 10 करोड़ लोगों को राहत मिलेगा.. हालांकि ये राहत सिर्फ नई टैक्स रिजीम वालों को ही मिलेगी..इनकम टैक्स में क्या कुछ बदलाव हुआ है..नए और पुराने टैक्स स्लैब में लोगों को कितना फायदा होगा..इस रिपोर्ट के जरिए समझिए…

जैसा कि बजट से पहले मोदी सरकार ने संकेत दिया था.. ये बजट आम आदमी और नौकरीपेशा लोगों के लिए समर्पित होगा..वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी घोषणाओं से सच कर दिखाया..टैक्स की दरों को घटाने के साथ, छूट का दायरा भी बढ़ा दिया है..नए टैक्स स्लैब के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा..

मतलब ये कि नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख तक की सालाना कमाई पर 4-8 लाख रुपए पर लगने वाले 5 फीसदी टैक्स और 8-12 लाख की कमाई पर लगने वाला 10% सरकार माफ कर देगी.. इसके बाद 12 से 16 लाख तक 15 फीसदी, 16 से 20 लाख तक 20 फीसदी.. तो 20 से 24 लाख तक की आय पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा.. जबकि 24 लाख से ज्यादा की आय पर 30% टैक्स देना होगा…

read more: आप के खिलाफ ‘घपला’, ‘घुसपैठियों को पनाह’ और ‘घोटाला’ सरकार को लेकर बड़ी लहर: शाह

मोदी सरकार के इस फैसले का फायदा इनकम टैक्स भरने वाले 10 करोड़ लोगों को मिलेगा..चलिए अब आपको बताते हैं कि इनकम टैक्स में बदलाव के बाद किसे कितना फायदा होगा..
12 लाख तक वालों को पहले 80 हजार टैक्स देना पड़ता था..जो अब शून्य लगेगा..यानी 80 हजार का सीधा फायदा मिलेगा..
इसी तरह 16 लाख की आय पर पहले 1.70 लाख टैक्स लगता था अब 1.20 लाख लगेगा..इन्हें 50 हजार का फायदा होगा.
18 लाख की आय वालो को 70 हजार का फायदा
20 लाख की इनकम पर नए टैक्स स्लैब में 90 हजार का फायदा मिलेगा..
तो 24 लाख की आय वालों को 1.10 लाख का लाभ होगा..

केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसके अलावा चार बड़े बदलाव भी किए..
रेंट से होने वाली इनकम पर TDS छूट दोगुनी की गई..यानी अब 6 लाख रुपए तक के सालाना किराए पर TDS नहीं काटा जाएगा..
सीनियर सिटीजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी.. बुजुर्गों को उनके ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया..
तो पुराने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सीमा 4 साल की गई..वहीं मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को ईसॉप्स पर मिलने वाली छूट दोगुनी कर दी..
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बजट 2025 का स्वागत किया..और वित्त मंत्री और उनकी टीम की तारीफ करते हुए बजट को आम नागरिकों की जेब भरने वाला बताया..

यानी मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है.. सरकार ने अपने खजाने में 1 लाख करोड़ की कमी आने की परवाह किए बिना सीधे 12 लाख रुपए की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है , तो 24 लाख से ज्यादा कमाई करने वालों को भी 1 लाख रुपए से भी अधिक की बचट करने का मौका मिलेगा

read more: Budget 2025-26: बजट ऐलान होते ही कंपनी का शेयर बना तूफान, इन 10 शेयरों ने लगाई छलांग