Sana and Anas Welcome Baby Boy

Sana and Anas Welcome Baby Boy: बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही ये एक्ट्रेस दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई…

Sana and Anas Welcome Baby Boy: बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही ये एक्ट्रेस दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई...

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 10:15 AM IST
,
Published Date: January 7, 2025 10:00 am IST

Sana and Anas Welcome Baby Boy :  ‘बिग बॉस 6’ की कंटेस्टेंट रहीं सना खान-मुफ्ती और अनस सईद के घर में फिर से किलकारियां गूंजी हैं। सना दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। सना ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। इस खुशखबरी के सामने आने के बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाईयां दे रहे हैं।

 

Read More : Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के बीच बढ़ रही गलतफहमियां, क्या टूट जाएगी दोनों की दोस्ती? नए प्रोमो में हुआ बड़ा खुलासा

 

सना और अनस दूसरी बार पैरेंट्स बनने से बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस सना ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘ “अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स “। वही सोशल मीडिया पर एक और फोटो जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें पिता अनस अपने बेटे के कान में पहली अजान पढ़ते नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

हालहि में सना ने अपने यूट्यूब पर एक ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें अस्पताल तक की उनकी यात्रा को दिखाया गया हैं। इस विडियो की लिंक उन्होंने अपनी इंस्टा के स्टोरी में लगा रखी हैं। वही उनके ब्लॉग में अनस बच्चे को देखते ही काफी खुश हो रहे हैं साथ ही नर्स को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। फिर बच्चे को गोद में उठाकर वो बेटे के कान में पहली अजान पढ़ते दिखें। वहीं उनका बड़ा बेटा भी अपने छोटे भाई को दुलार कर रहा है।

2023 में हुआ था पहले बेटे को जन्म

सना खान ने अक्टूबर 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2020 में सूरत के बिज़नेसमैन मौलाना अनस सैय्यद से शादी की थी। सना ने 5 जुलाई 2023 को पहले बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होने सईद तारिक जमील रखा है।

आपको बता दें सना ने 2012 में ‘बिग बॉस 6’ में सेकंड रनर-अप के रूप में पॉपुलैरिटी हासिल की। उसके बाद वो हल्ला बोल, जय हो और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में नजर आई। सना ने झलक दिखला जा 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे रियलिटी शो में का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

FAQ:

1.  सना खान और अनस सईद के घर में कब दूसरी बार किलकारियां गूंजीं?

सना खान और अनस सईद के घर में दूसरी बार किलकारियां 2025 में गूंजीं जब सना ने बेटे को जन्म दिया।

2. सना खान का पहला बच्चा कब हुआ था?

सना खान ने 5 जुलाई 2023 को अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम सईद तारिक जमील रखा गया है।

3. क्या सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद शादी की थी?

हां, सना खान ने अक्टूबर 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था और उसी साल उन्होंने सूरत के बिज़नेसमैन मौलाना अनस सईद से शादी की थी।

4. सना खान ने ‘बिग बॉस’ में क्या स्थान हासिल किया था?

सना खान ने ‘बिग बॉस 6’ में सेकंड रनर-अप के रूप में पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers