Sonam Bajwa joins ‘Baaghi 4’: साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का टाइगर श्रॉफ के खूंखार लुक के साथ ऐलान कुछ दिन पहले ही किया गया था। वहीं, फिल्म में विलन का रोल बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त प्ले करेंगे। इसी बीच अब फिल्म में हीरोइन के फेस से भी पर्दा उठ गया है। बता दें कि, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं।
“बागी 4” में सोनम बाजवा की एंट्री
साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में घोषणा की है कि सोनम बाजवा आगामी फिल्म “बागी 4” का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस फिल्म में वह टाइगर के साथ एक्शन और रोमांस के शानदार दृश्य पेश करेंगी। सोनम का इस फिल्म में शामिल होना उनके फैंस के लिए एक बेहतरीन खबर है, क्योंकि इससे उनकी बॉलीवुड में और भी पहचान बनेगी। “Baaghi 4” में सोनम बाजवा एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, उनके किरदार के बारे में अधिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन और रोमांस के लाजवाब सीन करेंगी।
विलन का रोल निभाएंगे संजय दत्त
साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाते हुए संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा। इस पोस्टर में अभिनेता खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं। उनका एक्सप्रेशन किसी की भी रूह कंपा सकता है। इस पोस्टर के ऊपर लिखा है, “हर आशिक खलनायक होता है।” इस पोस्टर और कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिनेता अपने प्यार को खोने के बाद खलनायक बन जाते हैं। सामने आए पोस्टर में समजय दत्त का ये लुक देख फैंस अब काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
कब रिलीज होगी फिल्म
साजिद नाडियावाला निर्मित बागी 4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं।
Sonam Bajwa joins Baaghi 4 के तहत सोनम बाजवा एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, उनके किरदार के बारे में अधिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन और रोमांस के लाजवाब सीन करेंगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Bigg Boss 18 Day 67 Episode: टाइम गॉड की गद्दी…
3 hours agoWho is Sant Siyaram Baba? : 110 साल की उम्र…
19 mins ago