North Macedonia Fire Update: Hip hop music concert live show

North Macedonia Fire Update: नाइट क्लब में चल रहा था हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट लाइव शो, अचानक भड़क उठी आग, 51 लोगों की जलकर मौत, करीब 155 लोग घायल

नाइट क्लब में चल रहा था हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट लाइव शो...North Macedonia Fire Update: Hip hop music concert live show was going

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 08:05 AM IST
,
Published Date: March 17, 2025 8:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • यूरोपीय देश नॉर्थ मैसेडोनिया के क्लब में लगी भीषण आग,
  • घटना में 51 लोगों की मौत, करीब 155 लोग घायल,
  • कोकानी शहर में हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ हादसा,

नॉर्थ मैसेडोनिया: North Macedonia Fire Update: उत्तर मैसेडोनिया के कोचानी में एक खचाखच भरे नाइट क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे के दौरान, जब तक अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा, तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी।

Read More :  Dating App Crimes: डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप, फिर निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर करता रहा ये काम

North Macedonia Fire Update: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 घायलों को गंभीर हालत में स्कोप्जे सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 23 अन्य का क्लिनिकल सेंटर में इलाज जारी है। घायलों में कई नाबालिग भी शामिल हैं। सरकारी समाचार एजेंसी एमआईए के अनुसार, यह हादसा कोचानी के ‘पल्स’ नाइट क्लब में हुआ। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बैंड परफॉर्म कर रहा था, तभी आतिशबाजी से चिंगारियां निकलीं। जैसे ही चिंगारियां छत तक पहुंचीं, आग तेजी से फैल गई।

Read More :  Gang Rape Viral Video: जंगल में लड़की के साथ हैवानियत, एक दरिंदा कर रहा रेप तो दूसरा बना रहा वीडियो, चार लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

North Macedonia Fire Update: आग लगते ही क्लब में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग धुएं में दम घुटने से गिर पड़े, जबकि अन्य जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। वायरल वीडियो में लपटों और धुएं के बीच लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। देश के न्याय मंत्री इगोर फिलकोव ने कहा कि इस भयावह त्रासदी में शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। घटना की जांच जारी है। पुलिस ने रविवार सुबह नाइट क्लब के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

 

उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग कैसे लगी?

आग क्लब के अंदर चल रही आतिशबाजी से निकली चिंगारियों के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी जगह को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए?

अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

क्या घायलों में बच्चे भी शामिल हैं?

हाँ, रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में नाबालिग भी घायल हुए हैं।

क्या इस घटना की जांच हो रही है?

हाँ, उत्तर मैसेडोनिया के न्याय मंत्री ने कहा है कि सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या नाइट क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है?

हाँ, पुलिस ने रविवार सुबह नाइट क्लब के मालिक को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।