Mother also died of shock after son's death

मां की ममता! बेटे की मौत की खबर सुनकर मां ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

Mother also died of shock after son's death: बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे से मां ने भी तोड़ा दम Mother also died of shock after hearing the news of son's death

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 04:30 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 3:56 pm IST

बलिया; Mother also died after son’s death, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन को लेकर हुई मारपीट में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी होने पर उसकी मां की भी सदमे से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में शनिवार की रात मोबाइल फोन को लेकर दीनानाथ का सुमन से विवाद हो गया। इस दौरान सुमन ने अपने रिश्तेदार दीनानाथ (45) को धक्का दे दिया और वह खड़ंजे पर गिर गये।

read more:  IBC24 Jila Chaupal Kanker: अंतागढ़ विधानसभा ने एक साल में क्या उपलब्धि हासिल की? विधायक विक्रम उसेंडी ने बताया कहां तक पहुंचा क्षेत्र का काम 

एएसपी ने बताया कि दीनानाथ के सिर में चोट लग गयी और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि परिजन जब दीनानाथ के शव को लेकर घर पहुंचे, तो यह खबर सुनकर उनकी 92 वर्षीया मां फुलझरिया देवी की भी सदमे से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

read more:  Mahakumbh me Snan Karne ke Fayde: महाकुंभ में गंगा स्नान का है बेहद खास महत्व, आध्यात्मिक ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी है महत्वपूर्ण

एएसपी ने बताया कि इस मामले में मृत व्यक्ति के भाई दीप नारायण की शिकायत पर सुमन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers