MP Assembly Winter Session 4th Day: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इस बार शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे के चलते सुर्खियों में बना रहा। सत्र के अंतिम दिन मुरैना जिले की अंबाह सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र सखवार ने प्रश्नकाल में कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के लिए क्या कोई योजना चलाई जा रही है? अंत्योदय योजना से मुरैना जिले में कितने युवाओं को लाभ मिला, उनके नाम सहित पूरी जानकारी दी जाए।
इस पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चार योजनाएं चलाई जा रही है। पहली रविदास योजना, दूसरी- डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना, तीसरी – मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष वित्त पोषण योजना और चौथी सावित्रीबाई फुले स्व सहायता योजना। इस पर कांग्रेस विधायक सखवार ने प्रश्न किया कि, पहले अंत्योदय योजना चलती थी, क्या वह बंद कर दी गई है? इस पर मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा- मध्यप्रदेश सरकार की अंत्योदय योजना विभाग में संचालित नहीं है।
इधर, विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने प्रश्नकाल में जनजाति वर्ग का फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला उठाया और कहा कि, मनीष कुदेर और रजनीश कुडेर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर एमपी में जमीन खरीदी है। मनीष उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और सीधी से जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। क्या सरकार इस मामले में जांच कराएगी। इस पर मंत्री विजय शाह ने जवाब देते हुए कहा कि, हमने 5 बार मनीष को छानबीन समिति ने बुलाया था। लेकिन, वो नहीं आया।ऐसे में अब एक तरफा कार्रवाई करने के लिए सरकार कदम उठा रही है और जल्द ही अपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई करेंगे।