Sai cabinet ke faisle

Sai cabinet ke faisle: साय कैबिनेट के बड़े फैसले, इस साल भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदेगी सरकार, फरवरी में होगा अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान

इस साल भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के लगभग 27 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित दर के अनुसार 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 03:42 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 3:41 pm IST

रायपुर: Sai cabinet ke faisle, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवारायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में आज एक बड़ा निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप इस साल भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के लगभग 27 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित दर के अनुसार 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।

इस साल किसानों से केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है, जिसका भुगतान किसानों को किया जा रहा है तथा प्रति क्विंटल अंतर की राशि 800 रूपए छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को आदान सहायता के रूप में एकमुश्त फरवरी 2025 में प्रदान करेगी।

 कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान में से अतिशेष धान की नीलामी को ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से निराकरण करने का निर्णय लिया है।

 छत्तीसगढ़ राज्य में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है तथा उनका लोड 2.5 एमव्हीए से अधिक है को औद्योगिक एवं आर्थिक मंदी के कारण उन्हें प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने तथा राहत देने के उद्देश्य से कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विशेष राहत पैकेज अंतर्गत ऊर्जा प्रभार में 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया।

 कैबिनेट ने विधानसभा सत्र में किए गए घोषणा के अनुपालन में राज्य के कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अर्थाभावग्रस्त लेखकों और कलाकारों एवं उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता देने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ कलाकार कोष नियम 1982 में संशोधन कर राज्य के कलाकारों को 25 हजार रूपए के स्थान पर अब अधिकतम 50 हजार रूपए की सहायता एवं मृत्यु होने पर 01 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।

 छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को वित्तीय बाजारों, निवेश के साधनों एवं वित्तीय नियोजन के क्षेत्र में उपयुक्त कौशल तथा आवश्यक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्र स्किलिंग प्रोग्राम (एसएसपी) के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रशिक्षण हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए संचालित किया जाएगा।

 वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में अपर आयुक्त आबकारी का एक नवीन पद (वेतन मेट्रिक्स लेवल-15) का सृजन करने का निर्णय लिया गया।

 नवा रायपुर अटल नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रयोजन हेतु श्री सत्य सांई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को अतिरिक्त 05 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित करने का निर्णय लिया गया।

 छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्र (अचल संपत्ति का व्ययन) नियम, 2008 के तहत् नवा रायपुर अटल नगर में The Art of Living Centre की स्थापना हेतु 40 एकड़ भूमि रियायती दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया गया।

 नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की नया रायपुर आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति, 2017 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया।

 छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के द्वारा निर्मित 5 वर्ष से अधिक समय से नहीं बिके हुए आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों को (One time settlement) एकमुश्त निपटान हेतु लागत मूल्य (बेस रेट) से 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत तथा 30 प्रतिशत छूट देकर विक्रय करने का निर्णय लिया गया।

 प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंतर्गत एक लाख 32 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कुल अनुदान राशि 3938.80 करोड़ है, जिसमें अनिवार्य राज्यांश 1450 करोड़ रूपए एवं अतिरिक्त राज्यांश 538 करोड़, जो कि मकान पूर्ण करने अथवा गृह प्रवेश पर दिया जाएगा, का अनुमोदन किया गया।

 कैबिनेट ने महिला स्व-सहायता समूह के हित को ध्यान में रखते हुए रेडी टू ईट निर्माण का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया है। पहले चरण में रेडी टू ईट निर्माण का कार्य 5 जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को दिया जाएगा।

 छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व एवं आरक्षण संबंधी प्रावधानों में संशोधन किए जाने हेतु विभिन्न धाराओं में संशोधन संबंधी जारी अध्यादेश की समयावधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

read more: सैफ अली पर हमले के आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साजिश का हवाला दिया

read more: ICC Women’s U-19 T20 World Cup: भारतीय गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज सबसे छोटे स्कोर पर ढेर, सिर्फ 26 गेंदों में जीता इंडिया

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

1. धान की खरीदी में किसानों को कितना भुगतान मिलेगा?

छत्तीसगढ़ सरकार इस साल भी किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करेगी। इसमें 2300 रुपये का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा, और 800 रुपये का अंतर राज्य सरकार फरवरी 2025 में एकमुश्त प्रदान करेगी।

2. क्या उद्योगों के लिए कोई राहत योजना लागू की गई है?

हां, कैबिनेट ने छोटे स्टील प्लांट्स और उद्योगों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है। 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक बिजली शुल्क में प्रति यूनिट अधिकतम 1 रुपये की छूट दी जाएगी।

3. कलाकारों और लेखकों के लिए क्या नई सहायता योजनाएं हैं?

छत्तीसगढ़ कलाकार कोष नियम 1982 में संशोधन किया गया है। अब आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर 50,000 रुपये और कलाकार की मृत्यु पर 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

4. युवाओं के कौशल विकास के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

छात्र स्किलिंग प्रोग्राम (SSP) के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ समझौता किया गया है। इसके तहत हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और कॉलेज के छात्रों को वित्तीय ज्ञान और निवेश से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

5. रेडी टू ईट कार्यक्रम में महिलाओं की क्या भूमिका होगी?

महिला स्व-सहायता समूहों को रेडी टू ईट निर्माण का काम सौंपा जाएगा। पहले चरण में यह कार्य 5 जिलों में शुरू किया जाएगा, जिससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का लाभ मिलेगा।
 
Flowers