KVS Teacher Recruitment 2025: केंद्र सरकार के स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, शिक्षक सहित इन पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल

केंद्र सरकार के स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, KVS Teacher Recruitment 2025: Bumper Bharti in Many Kendriya Vidyalaya

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 12:24 PM IST

नई दिल्लीः KVS Teacher Recruitment 2025 सरकार की ओर से संचालित स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025 के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती का ऐलान किया है। टीजीटी और पीजीटी समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।

Read More : Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान के हेल्थ पर बड़ा अपडेट.. शरीर के अंदर से निकाला 3 इंच का नुकीला धातु, जानें अब कैसी है हालत 

KVS Teacher Recruitment 2025 जारी भर्ती अधिसूचना की बात करें तो केवीएस में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर प्रशिक्षक, खेल और खेल प्रशिक्षक, विशेष शिक्षक और स्टाफ नर्स की भर्तियां अनुबंध के आधार पर होगी। केन्द्रीय विद्यालय में पीजीटी के पद पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी के पास संबंधित विषय में दो साल की मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी।एड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।साथ ही कंप्‍यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

Read More : Saif Ali Khan Attack Latest Update: सैफ अली खान पर हमला से पहले गर्ल्स नाइट पार्टी एन्जॉय कर रही थीं करीना कपूर? अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in  पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जहां Kendriya Vidyalaya Andrewsganj Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अपनी फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट निकाल लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

KVS शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को KVS की आधिकारिक वेबसाइट https://mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर 'रिक्रूटमेंट' बटन पर क्लिक करें, फिर संबंधित भर्ती लिंक पर जाएं, फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।

KVS में कौन-कौन से पदों पर भर्ती हो रही है?

KVS में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, विशेष शिक्षक और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती हो रही है।

कौन से शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है?

पीजीटी पद के लिए संबंधित विषय में दो साल की मास्टर डिग्री और बी.एड या समकक्ष डिग्री आवश्यक है। कंप्यूटर प्रशिक्षक के लिए कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है। अन्य पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यताएं विज्ञप्ति में दी गई हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।

आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे किया जाए?

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसे आवेदन फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।