Publish Date - January 16, 2025 / 12:24 PM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 12:24 PM IST
नई दिल्लीः KVS Teacher Recruitment 2025 सरकार की ओर से संचालित स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025 के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती का ऐलान किया है। टीजीटी और पीजीटी समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।
KVS Teacher Recruitment 2025 जारी भर्ती अधिसूचना की बात करें तो केवीएस में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर प्रशिक्षक, खेल और खेल प्रशिक्षक, विशेष शिक्षक और स्टाफ नर्स की भर्तियां अनुबंध के आधार पर होगी। केन्द्रीय विद्यालय में पीजीटी के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में दो साल की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी।एड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।साथ ही कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को KVS की आधिकारिक वेबसाइट https://mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर 'रिक्रूटमेंट' बटन पर क्लिक करें, फिर संबंधित भर्ती लिंक पर जाएं, फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
KVS में कौन-कौन से पदों पर भर्ती हो रही है?
KVS में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, विशेष शिक्षक और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती हो रही है।
कौन से शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है?
पीजीटी पद के लिए संबंधित विषय में दो साल की मास्टर डिग्री और बी.एड या समकक्ष डिग्री आवश्यक है। कंप्यूटर प्रशिक्षक के लिए कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है। अन्य पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यताएं विज्ञप्ति में दी गई हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।
आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे किया जाए?
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसे आवेदन फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।