Karanvir Mehra Won Bigg Boss 18: मुंबई। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 18 वें सीजन का समापन हो गया है। बिग बॉस के लाडले को हराते हुए करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साथ ही 50 लाख प्राइज मनी मिली। वहीं, विवियन डीसेना पहले रनरअप रहे हैं। करणवीर ने सीजन 18 में ऐसी छाप छोड़ी कि ये ‘करणवीर मेहरा शो’ बन गया। बता दें कि, करणवीर बिग बॉस 18 के ही नहीं बल्कि खतरों के खिलाड़ी 14 के भी विनर रह चुके हैं। ऐसे में वो अब कलर्स के दूसरे बड़े शो के विजेता बने हैं।
चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बाहर होने के बाद, करणवीर, विवियन और रजत दलाल टॉप तीन में पहुंचे। वहीं टॉप 3 से दर्शकों के चहेते रजत के बाहर होते ही करण और विवियन के बीच ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। करण को विवियन से थ्रेट था, क्योंकि मेकर्स ने पहले ही दिन उन्हें टॉप 2 घोषित कर दिया था। मेकर्स और चैनल के लाडले से आगे निकलना करण के लिए आसान नहीं था। बिग बॉस ने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही घर में उनका सफर कैसा रहा यह भी बताया और कहा कि वह मेरे ही नहीं बल्कि दर्शकों के भी फेवरेट हैं।
बिग बॉस की स्पीच के दौरान दोनों भावुक हो गए और उन्होंने रोते हुए एक-दूसरे को गले लगा लिया। ‘बिग बॉस 18’ के सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट में से एक विवियन डीसेना ने शो में अपनी ग्रैंड एंट्री के दौरान खुद को ‘कलर्स का लाड़ला’ के तौर पर पेश किया और घर में आने के बाद वह बिग बॉस के लाडले बन गए। प्रीमियर से ही होस्ट सलमान खान ने उन्हें फाइनलिस्ट घोषित कर दिया था, जिससे उनके विनर बनाने को लेकर उम्मीदें बढ़ गईं थी। लेकिन, गेम तब पलट गया जब होस्ट सलमान खान ने करण को सीजन का विजेता घोषित कर दिया।
The moment everyone has been waiting for! Jeet kar janta ka dil, Karan lifts the Bigg Boss 18 trophy
#BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss @BeingSalmanKhan @KaranVeerMehra @VivianDsena01 pic.twitter.com/DLZ6TRboJp — JioCinema (@JioCinema) January 19, 2025
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा ने ट्राफी जीतने के बाद कहा कि, “मैं बहुत खुश हूं… मेरा लक्ष्य यही था और यह हुआ। जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो खटास तो होगी ही। लेकिन, वह (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं। एक पारिवारिक व्यक्ति हैं इसलिए उनसे प्यार भी था। आप(फैंस) सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं।”
#WATCH मुंबई: बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं… मेरा लक्ष्य यही था और यह हुआ… जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो खटास तो होगी ही लेकिन वह (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, एक पारिवारिक व्यक्ति हैं इसलिए उनसे प्यार भी था… आप(फैंस) सभी… pic.twitter.com/a0LhO6IPpI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2025