Kapil Sharma Death Threat: इन दिनों मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकी का मामला लगातार सामने आ रहा है। इस मामले में अब एक नया नाम फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी नाम शामिल हो रहा है। इतना ही नहीं कपिल के साथ एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे ही धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है। जिसको लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज भी हो गई है।
कपिल शर्मा को जिस शख्स ने धमकी भरा ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले के बाद कपिल ने मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस दर्ज करवाया है। वहीं, मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, कपिल या उनके परिवार से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। न ही खबर की पुष्टि की गई है। बस इतना कहा जा रहा है कि ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है।
बता दें कि, कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने के ईमेल्स आ चुके हैं। मेल भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जारहा है। ईमेल में धमकी देते हुए शख्स ने कहा कि, ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, विष्णु। बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है।
Follow us on your favorite platform: